नयी दिल्लीः संसद परिसर में धूम्रपान को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय को गुरुवार को संसद भवन के मकर द्वार के बाहर सिगरेट पीते देखा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गिरिराज सिंह सांसद को घेरे खड़े थे और धूम्रपान न करने की सलाह दे रहे थे।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सौगत रॉय न केवल अपनी सेहत बल्कि दूसरों की सेहत के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। वहीं, गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “आज आपकी इज्जत बचाई, नहीं तो सबके सामने मुखौटा उतर जाता।”
हालांकि सौगत रॉय ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सांसद संसद भवन के अंदर धूम्रपान नहीं कर सकते, लेकिन बाहर खुले में ऐसा करना कानूनन संभव है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ई-सिगरेट पर भी प्रतिबंध केवल संसद भवन के अंदर लागू है।
साथ ही गुरुवार को लोकसभा में भी ई-सिगरेट को लेकर विवाद हुआ। तृणमूल के एक सांसद पर आरोप लगा कि वह लोकसभा कक्ष में गुपचुप ई-सिगरेट का उपयोग कर रहे थे। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में प्रतिबंधित ई-सिगरेट संसद में कैसे आई, यह एक बड़ा सवाल है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।