'वोट आपके हाथ में है और धन मेरे पास, फैसला आपको करना है': अजीत पवार का विवादास्पद बयान

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि यदि मतदाता उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनेंगे तो शहर के लिए धन उपलब्ध होगा, लेकिन अगर उन्हें अस्वीकार किया गया तो धन नहीं मिलेगा। विपक्ष ने इसे खुली धमकी करार दिया है।

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 23, 2025 18:25 IST

पुणेः एक विवादित बयान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार ने पुणे जिले के बारामती तहसील के मालेगांव में स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि अगर लोग उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को 'क्रॉस मार्क' करेंगे तो वे भी उन्हें 'क्रॉस मार्क' करेंगे। धन उनके हाथ में है।

वित्त विभाग संभालने वाले अजीत पवार ने कहा कि यदि मालेगांव नगर परिषद चुनाव में मतदाता उनकी पैनल के सभी 18 उम्मीदवारों एनसीपी और उसके सहयोगी दलों को जीत दिलाते हैं तो वे अपने सभी वादे पूरा करेंगे। वरना वे अपने वादे पूरा नहीं करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वोट आपके पास है और धन मेरे पास है। केंद्र और राज्य की कई योजनाएँ हैं। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने मिलकर कई योजनाएँ बनाई हैं। यदि हम सब मिलकर इन्हें सही तरह से लागू करें तो मालेगांव का अच्छा विकास हो सकता है। हम अपने वादे पूरे कर सकते हैं। बाकी बातें भूल जाइए। अगर आप सभी 18 उम्मीदवारों को जिताएँगे तो मैं हर वादा पूरा करने को तैयार हूँ। लेकिन अगर आप मुझे या हमारे उम्मीदवारों को क्रॉस मार्क करेंगे तो मैं भी आपको क्रॉस मार्क करूँगा। वोट आपके हाथ में है, और फंड मेरे हाथ में। अब आप तय करें कि आपको क्या करना है।

उन्होंने कहा कि यदि जनता एनसीपी पर भरोसा करेगी तो पार्टी उसे व्यर्थ नहीं जाने देगी। मालूम हो कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए सभी पार्टियाँ प्रचार कर रही हैं।

विपक्ष ने इसे खुली धमकी बताया है और कहा है कि सरकारी धन को निजी संपत्ति की तरह पेश करना गलत है। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व विपक्षी नेता अंबादास दानवे ने कहा वोट देना हर नागरिक का अधिकार है और विकास निधि देना भी सरकार का काम है। विकास निधि जनता के टैक्स के पैसे से से बनती है। ऐसे बयान पर चुनाव आयोग संज्ञान ले।

Prev Article
दिसंबर तक नया पुल, रास्तों का निर्माण व मरम्मत के कार्यों पर जोर, PWD ने जारी की विज्ञप्ति
Next Article
आज का राशिफल: सप्ताह की शुरुआत में शूल योग और गंड योग के साथ, शु्क्ल चतुर्थी कैसी रहेगी ?

Articles you may like: