🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में सम्मानित होंगी बीरभूम की 2 छात्राएं, शीर्ष 100 में हुई शामिल

प्रतियोगिता में देशभर से 2 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें बीरभूम के नलहाटी की इन दोनों छात्राओं ने शीर्ष 100 में अपना स्थान पक्का किया है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 15, 2026 11:26 IST

26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड, जिसमें हिस्सा लेना अपने आप में ही बड़े ही गर्व की बात होती है। इस परेड को देखने के लिए न सिर्फ देश बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी पहुंचते हैं। अब इसी परेड में हिस्सा लेने वाली हैं बंगाल की 2 स्कूली छात्राएं।

मिली जानकारी के अनुसार बीरभूम की छात्रा प्रत्युषा पाल और आयरा हुसैन ने केंद्र सरकार की प्रतियोगिता 'वीरगाथा 5.0' में हिस्सा लिया था जिसमें शीर्ष 100 में दोनों ने अपना स्थान बनाया है।

बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता का पुरस्कार लेने ही दोनों दिल्ली जाने वाली हैं जहां 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्युषा नलहाटी के आटग्राम माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। वहीं आयरा एक निजी स्कूल की छात्रा है। इस प्रतियोगिता में देशभर से 2 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें बीरभूम के नलहाटी की इन दोनों छात्राओं ने शीर्ष 100 में अपना स्थान पक्का किया है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रीय रक्षा और शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से किया था जिसमें देश के वीर योद्धाओं के आत्मबलिदान की कहानी बतानी थी। प्रतिभागियों को इसमें कविता, निबंध अथवा तस्वीर बनाकर भेजनी थी जिसमें नलहाटी की दोनों छात्राओं ने भी हिस्सा लिया था। बताया जाता है कि कक्षा तीसरी से 5वीं श्रेणी के प्रतिभागियों में आयरा अव्वल आयी है। वहीं 9वीं-10वीं श्रेणी में प्रत्युषा ने अपना स्थान बनाया।

इस बारे में आयरा की मां शिरिन सुल्ताना और प्रत्युषा के पिता विश्वजीत पाल का कहना है कि हम कभी दिल्ली नहीं गए हैं। गणतंत्र दिवस परेड देखना भी सपने जैसा है। बेटियों की वजह से वह सपना पूरा होने वाला है। 26 जनवरी को बतौर विशेष अतिथि हम एकदम सामने से गणतंत्र दिवस परेड देख सकेंगे।

Prev Article
‘खजूर का रस ना पिएं…’, निपा वायरस का अलर्ट, जिला स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी की

Articles you may like: