नयी दिल्लीः ICC विराट कोहली का वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर लौटना शायद ज्यादा समय तक न टिक पाए। पहले जारी की गई अपडेट में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर नंबर एक स्थान हासिल किया था 2021 के बाद पहली बार। रोहित खिसककर तीसरे स्थान पर चले गए जबकि न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल दूसरे स्थान पर आ गए। हालांकि कोहली और मिचेल के बीच अंतर बेहद मामूली है- कोहली के 785 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि मिचेल के 784 यानी सिर्फ एक अंक का फर्क। रोहित 775 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
लेकिन राजकोट में कोहली बल्ले से असफल रहे। लगातार छह पारियों में पहली बार अर्धशतक बनाने का सुनहरा मौका उन्होंने गंवा दिया। कोहली मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित भी बड़ा स्कोर नहीं कर सके लेकिन मिचेल ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए शतक जड़ा। इससे कोहली के शीर्ष स्थान गंवाने की आशंका काफी बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक मिचेल को कोहली को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 25 रन चाहिए थे लेकिन उन्होंने नाबाद 131 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और मैदान छोड़ा। स्वाभाविक रूप से कोहली दबाव में हैं।
तीसरे वनडे के बाद 18 जनवरी को नई अपडेट आएगी। अगर तीसरे ODI में मिचेल फिर से रन बनाते हैं तो वह नंबर एक स्थान पर पहुंच जाएंगे। हालांकि अगर कोहली या रोहित बड़ी पारी खेलते हैं, तो उनके पास शीर्ष पर बने रहने का मौका रहेगा। चूंकि भारत और न्यूज़ीलैंड जून तक कोई और वनडे नहीं खेलेंगे इसलिए इस सीरीज के अंत में जो बल्लेबाज नंबर एक रहेगा वह कम से कम छह महीने तक उस स्थान को बनाए रखेगा।
हालांकि राजकोट में आउट होने से पहले कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच दिया लेकिन उनके प्रशंसकों के लिए खुशी का वह पल शीर्ष स्थान गंवाने की आशंका के कारण जल्दी ही फीका पड़ गया।