नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी, चाहे देश की जर्सी पहनें या किसी क्लब के लिए खेलें, हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी मैच फिक्सिंग, तो कभी मैच के बीच नींद में खो जाने जैसी हरकतें। इस बार बिग बैश लीग में भी यही तस्वीर देखने को मिली। टी-20 क्रिकेट में टेस्ट-स्टाइल की बैटिंग के लिए हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान को बीच मैच में बाहर कर दिया गया। इस बार हसन अली की वजह से अब एक और असहज पल सामने आया है।
हसन अली, जो रिजवान और बाबर आजम की तरह बीग बैश लीग में खेल रहे हैं, हाल ही में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम के लिए मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मैच में खेले। मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न स्टार्स को केवल 84 रनों का लक्ष्य दिया। इस स्थिति में जीत के लिए अच्छी बॉलिंग और फील्डिंग जरूरी थी लेकिन यह काम हसन अली ने सही तरीके से नहीं किया।
हसन अली फील्डिंग कर रहे थे। उस समय विपक्षी टीम ने 3 विकेट खोकर 35 रन बना लिए थे। तबरेज शमसी बॉल डाल रहे थे। बैट्समैन ने मैच की पांचवी गेंद को कवर की दिशा में मारा। हसन अली उसे पकड़ने दौड़े। वह समय पर बॉल के पास पहुंच गए लेकिन पकड़ नहीं पाए। उनकी दौड़ इतनी तेज थी कि वे बॉल को क्रॉस कर गए। बॉल बाउंड्री लाइन तक चली गई और फिर भी दौड़ शुरू की लेकिन तब तक बॉल बाउंड्री पार कर चुकी थी। नतीजा: चार रन।
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर खूब हंसी मची। जहां खिलाड़ी टीम को बचाने के लिए जोखिम उठाकर बाउंड्री रोकते हैं, वहीं हसन अली की दौड़ की गति चर्चा का विषय बनी। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट की फील्डिंग की कमी कोई नई बात नहीं है; हर पीढ़ी में टीम के फील्डिंग में कुछ न कुछ खामियां देखने को मिलती रही हैं।