नई दिल्ली: झूलन गोस्वामी और मिताली राज के बाद अगर महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा किसी को माना जाता है, तो वह हैं हरमनप्रीत कौर। हाल ही में उन्होंने कपिल देव के साथ एक ही मंच साझा किया और भारत की पहली विश्व कप विजेता महिला कप्तान के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। अब उन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में भी एक नया इतिहास रच दिया है।
मुंबई इंडियंस की जर्सी में खेलते हुए हरमनप्रीत कौर ने पिछले मुकाबले में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। डब्ल्यूपीएल के मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 43 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान अमनजोत कौर के साथ 50 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। इस पारी के साथ हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूपीएल में 1000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। इससे पहले नट स्किवर-ब्रंट यह उपलब्धि हासिल कर चुकी थीं और अब हरमनप्रीत भी इस विशेष सूची में शामिल हो गई हैं।
अंक तालिका का हाल
इस मैच में अमनजोत कौर ने भी अर्धशतक जड़ा। हरमनप्रीत कौर का यह डब्ल्यूपीएल में 10वां अर्धशतक था, जिसके साथ वह लीग में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उनके बाद इस सूची में नट स्किवर-ब्रंट और मेग लैनिंग का नाम आता है। रन चेज करते हुए भी हरमनप्रीत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 12 पारियों में 432 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल इतिहास में एक और रिकॉर्ड बनाया, गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए सभी मुकाबलों में जीत। डब्ल्यूपीएल में यह पहली बार हुआ है जब किसी एक टीम ने किसी खास टीम के खिलाफ अपने सभी मैच जीते हैं।
फिलहाल डब्ल्यूपीएल की पॉइंट्स टेबल में आरसीबी शीर्ष पर है, जिसने खेले गए दोनों मुकाबले जीते हैं। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जिसने तीन में से दो मैच जीते और एक में हार झेली है। इसके बाद क्रमशः गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज़ का नंबर आता है।