🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

‘मेरा हमशक्ल आ गया…’, ‘छोटा चिकू’ कहकर रोहित के साथ कोहली की मस्ती

विराट कोहली से हूबहू मिलता-जुलता एक नन्हा प्रशंसक इन दिनों चर्चा में है।

By सौम्यदीप दे, Posted by: रजनीश प्रसाद

Jan 13, 2026 18:10 IST

वडोदरा: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को वडोदरा में बड़ा सरप्राइज मिला। नेट सत्र के दौरान विराट ने देखा कि उनके सामने एक बच्चा खड़ा है, जो बिलकुल उनके बचपन जैसा दिख रहा था। मुस्कुराते हुए विराट ने बच्चे से बात की और उसे ऑटोग्राफ भी दिया। बच्चे ने बताया कि विराट ने उसे प्यार से ‘छोटा चिकू’ कहा।

बच्चे ने इंटरव्यू में बताया कि उस समय रोहित शर्मा भी वहां मौजूद थे। विराट ने रोहित से हंसते हुए कहा, "देखो, वहाँ मेरा डुप्लीकेट बैठा है।" इस पल को नेट पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद किया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

बच्चे ने कहा कि उन्हें विराट की स्टाइल और पर्सनैलिटी बहुत पसंद है। उन्होंने बस एक बार विराट का नाम पुकारा और विराट तुरंत उनकी ओर मुड़े। थोड़ी देर इंतजार के बाद विराट उनके पास आए। इसके अलावा बच्चे को रोहित शर्मा, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह से मिलने का भी मौका मिला।

सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर वायरल हो गई है। कई लोगों ने इसे विराट के बचपन की तस्वीरों के साथ तुलना की। एक यूजर ने लिखा कि दोनों में उन्नीस-बीस का भी फर्क नहीं है, वहीं दूसरे ने कहा, “बहुत मजेदार, दूसरा किंग कोहली लग रहा है।”

यह मौका न केवल बच्चे के लिए यादगार रहा, बल्कि विराट को भी यह अनुभव पसंद आया। ऐसे पल दर्शाते हैं कि क्रिकेट सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों और फैंस के बीच का अनोखा रिश्ता भी है।

Prev Article
गिल को ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ लेकिन वॉशिंगटन को क्यों नहीं? गम्भीर पर पूर्व खिलाड़ी का तंज
Next Article
क्या खिलाड़ियों से संपर्क नहीं रखते गम्भीर–अगरकर? जितेश का विस्फोटक दावा

Articles you may like: