🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बल्लेबाजी करने से पहले क्या करते हैं विराट? राज हुआ उजागर

विराट कोहली का मतलब है रिकॉर्ड बनाना और तोड़ना। उनकी यह शानदार फॉर्म कैसे बनी रहती है- अब इसका खुलासा हुआ है।

By नवीन पाल, Posted by: रजनीश प्रसाद

Jan 13, 2026 16:31 IST

नयी दिल्लीः विराट कोहली अपने करियर के बेहतरीन दौरों में से एक से गुजर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट के बाद अब राष्ट्रीय जर्सी में भी वे शानदार लय में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में वे थोड़े से अंतर से शतक से चूक गए। केवल वनडे क्रिकेट खेलते हुए इस तरह फिटनेस बनाए रखना दूसरों के लिए मिसाल है। सिर्फ फिटनेस ही नहीं वे पूरी तरह मैच फिट भी रहते हैं। आखिर वो ऐसा क्या करते हैं,जिसकी वजह से हमेशा बेहतरीन पारी खेलते हैं? बल्लेबाजी करने से पहले विराट की दिनचर्या क्या होती है? अब वही सामने आया है।

बड़ौदा में विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रन बनाए। पहले शुभमन गिल और फिर अय्यर के साथ उन्होंने साझेदारी की। इस दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस पारी के साथ विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट मिलाकर 28 हजार रनों का मील का पत्थर छू लिया। सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले वे दुनिया दूसरे खिलाड़ी बने।

और इसके पीछे का राज?

मैच के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ। उसमें देखा गया कि वे ड्रेसिंग रूम में बैठे हैं और मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उसी समय गैलरी से एक समर्थक ने उनका वीडियो बनाया। वीडियो में दिखता है कि बल्लेबाजी से पहले विराट अपने शरीर पर परफ्यूम लगाते हैं हाथों पर लोशन लगाते हैं। इसके बाद कुछ खाते हैं दस्ताने पहनते हैं और बल्लेबाजी के लिए उतर जाते हैं। यह पूरा काम वे कुछ ही सेकंड में कर लेते हैं।

पूरे मैच में विराट लय में नजर आए। शुरुआत से ही उन्होंने मैच पर पकड़ बना ली। उनकी बल्लेबाजी देखकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने कहा कि विराट ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को एक अलग ही स्तर पर नियंत्रित करते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली और काइल जैमीसन ने एक साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। जैमीसन ने माना कि विराट को समझ पाना आसान नहीं है।

Prev Article
एलिसा हीली ने लिया संन्यास, भारत दौरा होगा करियर का अंतिम अध्याय
Next Article
सुपर किंग्स को बड़ा झटका, उंगली की चोट से कप्तान बाहर

Articles you may like: