🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

श्रीलंका नहीं, भारत में ही विश्व कप खेलेगा बांग्लादेश? ICC के विचार में ये दो वेन्यू

भारत से विश्व कप के मैच हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग बांग्लादेश ने की थी।

By सौम्यजीत दे, Posted by: रजनीश प्रसाद

Jan 12, 2026 13:48 IST

दुबई : विश्व कप शुरू होने में अब चार हफ्ते से भी कम समय बचा है लेकिन भारत की धरती पर बांग्लादेश के मैच खेलने को लेकर जटिलता अब भी बनी हुई है। मुस्ताफिजुर रहमान को IPL खेलने की अनुमति न दिए जाने के विरोध में बांग्लादेश ने भारत में विश्व कप खेलने नहीं आने का फैसला लिया था। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसने अपने मैच श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग भी ICC से की थी। इस मामले में ICC ने अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया है। सुरक्षा को लेकर भी उन्हें कोई समस्या नजर नहीं आई है। रविवार को भारत न्यूजीलैंड मैच में बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला सैकत ने अंपायरिंग भी की। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है। जानकारी के अनुसार ICC भारत के ही दो वेन्यू में विश्व कप खेलने का प्रस्ताव बांग्लादेश को देगा।

विश्व कप के ग्रुप चरण में बांग्लादेश को चार मैच खेलने हैं। इनमें वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड और इटली के खिलाफ मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने हैं जबकि नेपाल के खिलाफ मैच मुंबई में खेला जाना तय है। हालांकि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बांग्लादेश ने भारत में अपनी राष्ट्रीय टीम न भेजने का निर्णय लिया है लेकिन ICC का मानना है कि बांग्लादेश का यह दावा निराधार है। उनका सवाल है कि अगर सुरक्षा को लेकर वास्तव में समस्या थी तो बांग्लादेश ने हालात का जायजा लेने के लिए भारत में कोई टीम क्यों नहीं भेजी?

अब सामने आई नई रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका में मैच स्थानांतरित करने के बजाय ICC भारत के ही दो वेन्यू में बांग्लादेश को खेलने की सलाह दे सकता है। चर्चा में चेन्नई और तिरुवनंतपुरम के नाम सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) और केरल राज्य क्रिकेट संघ (KCA) ने पहले ही मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई है।

विश्व कप के आठ मैच चेपॉक स्टेडियम में आयोजित होने हैं। हालांकि मैदान में आठ पिच होने के कारण अतिरिक्त मैच कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी ऐसा TNCA की ओर से बताया गया है। इससे पहले चेन्नई में विश्व कप मैच खेलने के प्रस्ताव को बांग्लादेश ने स्वीकार नहीं किया था। अब देखना यह होगा कि ICC अपने अंतिम फैसले में क्या घोषणा करता है।

Prev Article
गंभीर बार-बार हर्षित को क्यों देते हैं टीम में मौका? वजह का खुलासा स्टार पेसर ने किया

Articles you may like: