वडोदरा : घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली को आमने-सामने देखने का मौका समर्थकों को नहीं मिला। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मैच होने की वजह से वहां दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसे में जहां भी विराट को देखने का मौका मिलता है समर्थक उसे हाथ से जाने नहीं देते। यही हाल उभरते क्रिकेटरों का भी है। इसी क्रम में एक नेट गेंदबाज को विराट से पेप टॉक मिल गई।
नियम के मुताबिक जहां भी टीम इंडिया का मैच होता है वहां के स्थानीय गेंदबाजों को नेट में गेंदबाजी के लिए बुलाया जाता है। बड़ौदा के मैच में भी यही देखने को मिला। वहां विराट ने एक नेट गेंदबाज को कुछ टिप्स दिए। वही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में क्या देखा गया?
वीडियो में दिखता है कि कोटांबी स्टेडियम में अभ्यास के बाद विराट साइडलाइन पर खड़े हैं। उनके सामने एक नेट गेंदबाज़ खड़ा है। विराट कुछ गेंदों पर ऑटोग्राफ दे रहे थे। उसी दौरान उन्होंने उस नेट गेंदबाज से कहा कि अगर बल्लेबाज शॉट मार दे तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जो गेंद तुम डालने आए हो वही डालो। बल्लेबाज जिस गेंद को निकलवाने की कोशिश करे वैसी गेंद मत डालो। अपने स्टाइल में गेंदबाजी करो।
विराट मैच से एक दिन पहले नेट में करीब एक से डेढ़ घंटे तक अभ्यास करते हैं। वह तेज गेंदबाजों स्पिनरों और थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट्स का सामना करते हैं। उन्हें मैच जैसी परिस्थितियों और दबाव में अभ्यास करते देखा जाता है। हालांकि खुद बल्लेबाजी करने के बावजूद वह गेंदबाजों की गलतियों को सुधारने से नहीं चूकते। नेट गेंदबाज को दी गई उनकी सलाह इसका ही प्रमाण है।
रेड-हॉट फॉर्म में विराट कोहली
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली ने दो मैच खेले जिनमें उन्होंने क्रमशः 77 और 131 रन बनाए। तेज और स्पिन दोनों के खिलाफ उन्होंने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। वही फॉर्म वह अब भारतीय टीम की जर्सी में भी बरकरार रखे हुए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी से पहले विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बने थे जहां उन्होंने तीन मैचों में कुल 302 रन बनाए थे।