🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

‘मंगल ग्रह पर भी भेजो, खेलेंगे’, BCB की बेवजह जिद पर मेहदी हसन ने किया विरोध ?

BCCI और BCB के टकराव के बीच बांग्लादेश के खिलाड़ी परेशान हैं। वे इस बार मुखर होना शुरू कर दिए हैं।

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Jan 10, 2026 19:08 IST

ढाकाः क्या 2026 के टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश खेलेगा ? विश्व कप शुरू होने में अब केवल एक महीना बाकी है और यही अब सबसे बड़ा सवाल है। आगामी 7 फरवरी से विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अनुरोध किया है कि उनके मैच भारत से हटा दिए जाएं।

असल में, बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के निर्देश पर IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम के 9.20 करोड़ के मुस्तफिजुर रहमान को छोड़ दिया और इस फैसले ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद को और तेज कर दिया।

दो बोर्डों के इस खींचतान के बीच वास्तव में परेशान हो रहे हैं बांग्लादेश के खिलाड़ी। ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज, जो टी-20 विश्व कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में हैं, इस गतिरोध पर बड़ी टिप्पणी की है। डेली स्टार को मेहदी ने कहा, 'अनिश्चितता प्रबंधन की बात है— इसे अधिकारियों को संभालना चाहिए। खिलाड़ियों का काम केवल खेलना है।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर खिलाड़ियों को मंगल ग्रह पर भी भेजा जाए, तो वे वहां जाकर खेलेंगे। मुझे नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी को इस बारे में कोई संदेह है।'

बांग्लादेश को पिछले टी-20 विश्व कप में नेतृत्व देने वाले नजमुल हुसैन, जो इस बार टीम में नहीं हैं, उन्होंने फिर कहा, ‘हर विश्व कप से पहले हमारे साथ कुछ न कुछ होता है। कुछ विश्व कप में खेलने के अनुभव से कह सकता हूँ, इसका असर खिलाड़ियों पर पड़ता है।’ उन्होंने आगे जोड़ा, ‘हम दिखाते हैं कि मानो कुछ भी हमें प्रभावित नहीं कर रहा, हम पेशेवर क्रिकेटर हैं लेकिन आप भी जानते हैं कि हम अभिनय कर रहे हैं। यह आसान नहीं है। मेरी राय में, खिलाड़ी कोशिश करते हैं कि इन सबको पार करके टीम के लिए प्रदर्शन करें। हालांकि अच्छा होता अगर ये सारी समस्याएँ नहीं होतीं। साथ ही मैं कहूँगा, यह स्थिति हमारे (खिलाड़ियों) नियंत्रण से बाहर है।’

Prev Article
रुकने का नाम नहीं ले रहा वैभव का बल्ला, मात्र 50 गेंद पर ठोके 9 चौके 7 छक्के
Next Article
‘निश्चित ही समय आ गया है…’, विराट कोहली के संन्यास को लेकर आया बड़ा संदेश

Articles you may like: