🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

रुकने का नाम नहीं ले रहा वैभव का बल्ला, मात्र 50 गेंद पर ठोके 9 चौके 7 छक्के

सिर्फ 14 साल का यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव हर मैच में साबित कर रहा है कि वह तूफ़ान लाने के लिए ही धरती पर आया है।

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Jan 10, 2026 17:53 IST

2026 के अंडर-19 विश्व कप से पहले बस कुछ ही दिन बचे हैं और उस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी फटाफट अंदाज़ में हैं। आने वाले इस विश्व कप में सबसे बड़ा आकर्षण और सबसे चर्चा में रहने वाला सितारा के रूप में वैभव सूर्यवंशी मैदान में उतरने वाले हैं। पहली बार विश्व कप में भाग ले रहे वैभव को लेकर भारतीय टीम की उम्मीदें बहुत बड़ी हैं। सिर्फ 14 साल के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज हर मैच में साबित कर रहे हैं कि वह तूफान लाने के लिए ही पैदा हुए हैं।

हाल ही में समाप्त हुए वार्म-अप मैच में भी वैभव ने बैट से तहलका मचा दिया। उसके बैट से लगातार चौके-छक्के निकले, उसने विरोधी गेंदबाजों को बिल्कुल ही रुला दिया लेकिन दुर्भाग्यवश, वह सौ रन से थोड़ी ही दूरी पर रह गया। सेंचुरी के दरवाजे तक पहुँचकर भी उसका बैट आखिरी क्षण में रुक गया।

15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में अंडर-19 विश्व कप शुरू हो रहा है। उससे पहले, शनिवार 10 जनवरी से सभी टीमों के अभ्यास मैच शुरू हो गए। वार्म-अप मैच में भारत का पहला विरोधी स्कॉटलैंड था। इस टीम के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने पहली बार खेला, लेकिन इसका वैभव के खेल पर कोई असर नहीं पड़ा। ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ जिस तरह उसने धुआंधार प्रदर्शन किया, वही स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के साथ भी हुआ।

सौ रन के ठीक पहले रुक गई वैभव की बैटिंग

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो तूफानी पारी खेलने वाले वैभव ने स्कॉटलैंड के खिलाफ भी चार-छक्के की बौछार की। मात्र 27 गेंदों में उसने अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद भी उसे रोकना आसान नहीं था। लगभग हर दूसरे ओवर में इस लेफ्ट-हैंडेड स्टार की बैट से चार या छक्का निकल रहा था, और देखते ही देखते वैभव शतकीय निशान के करीब पहुंच गया लेकिन सेंचुरी से सिर्फ चार रन की दूरी पर उसकी पारी रुक गई।

एक बार जब भी एक चौका लगा, तो वह शतकीय पारी पूरी कर लेते, लेकिन वैभव 50 गेंदों में 96 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 7 छक्के थे। वैभव लगातार तीसरे मैच में 50 से अधिक रन बनाए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 68 और 127 रन की पारी खेली थी। अब लगातार तीसरे मैच में वैभव ने वही शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया उम्मीद कर रही है कि 15 जनवरी को जब वे अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में खेलेंगे, तब भी वैभव इसी तरह जोरदार बल्लेबाजी करेंगे।

आयुष और बिहारन का वापसी

इस मैच में टीम के कप्तान आयुष और उप-कप्तान बिहारन मल्होत्रा भी वापस लौटे। दोनों ही कलाई की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे, जिसके चलते वैभव ने टीम का नेतृत्व किया था। वापसी मैच में कप्तान आयुष ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। उन्होंने 19 गेंदों में 22 रन बनाए। वहीं बिहारन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

Prev Article
जीत के बावजूद राहत नहीं, अहम भारतीय खिलाड़ी की नई चोट ने RCB की चिंता बढ़ाई
Next Article
छह गेंदबाजों के साथ टीम होने के बावजूद अर्शदीप बाहर, पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन कौन-कौन ?

Articles you may like: