बड़ौदा : भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से लिया गया संन्यास वापस लेने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कोहली की नेट प्रैक्टिस की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि उन आँखों में एक कहानी छिपी है। समय आ गया है कि वह अपने टेस्ट संन्यास को वापस लें। मैं उन्हें फिर से टेस्ट क्रिकेट में देखना चाहता हूँ।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने 2025 की इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिलहाल वह सिर्फ वनडे खेल रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में भाग लेंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म भारत के वनडे अभियान के लिए बड़ी उम्मीद बनकर उभरी है। रविवार को बड़ौदा में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में पूरी ताकत के साथ भारत नए रूप में सजी न्यूजीलैंड टीम से भिड़ेगा।
हालांकि एक महीने से भी कम समय बाद होने वाला टी-20 विश्व कप मुख्य चर्चा का विषय है फिर भी इस सीरीज में कोहली और रोहित ही आकर्षण के केंद्र में रहेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में दोनों ने रन बनाए हैं जो इस बात का प्रमाण है कि वे अब भी शीर्ष फॉर्म में हैं।
भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी ध्यान खींच रहे हैं। जैसे- शुभमन गिल को टी-20 विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया है और अब उनकी फॉर्म पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि गिल की वापसी होती है तो यशस्वी जायसवाल को ओपनर की भूमिका से हटना पड़ सकता है हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अपना पहला वनडे शतक लगाया था। श्रेयस अय्यर एक बार फिर चौथे नंबर पर लौट रहे हैं।
इधर चोट के कारण ऋषभ पंत पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। ऐसे में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगी।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। यह पहली बार होगा जब बड़ौदा के कोटांबी स्टेडियम में पुरुषों का कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।