🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

क्या कल्याणी एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगी बाइक, वैन, बस? लगायी गयी है पाबंदी?

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि बाइक, वैन, साइकिल इत्यादि सर्विस रोड का इस्तेमाल करें। इसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 11, 2026 17:41 IST

अब कल्याणी एक्सप्रेसवे पर बाइक, मोटर साइकिल और बस नहीं चलेगी? कोलकाता से कल्याणी को जोड़ने वाला सबसे अहम रास्ता है कल्याणी एक्सप्रेसवे। निमता के पास कल्याणी एक्सप्रेसवे में आकर बेलघरिया एक्सप्रेसवे जुड़ जाता है। कल्याणी एक्सप्रेसवे पर हमेशा ही गाड़ियों का दबाव बहुत ज्यादा होता है।

चार पहिया गाड़ियों से लेकर बाइक और टोटो तक इस एक्सप्रेसवे से होकर आवाजाही करती हैं। इस एक्सप्रेसवे पर हमेशा दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं भी बनी रहती है। इसलिए दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने के लिए हाल ही में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गयी है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि बाइक, वैन, साइकिल इत्यादि सर्विस रोड का इस्तेमाल करें।

इसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि कल्याणी एक्सप्रेसवे से होकर अब बाइक, मोटर साइकिल और बस आवाजाही नहीं कर सकेंगी। क्या सच में ऐसा ही होगा?

बताया जाता है कि मुड़ागाछा, कांपा मोड़ आदि ऐसे इलाके हैं जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं घटने की आशंका रहती है। इन जगहों पर ही मुख्य रूप से बदलाव लाने के लिए ही प्रशासन की तरफ से यह कदम उठाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नरेट सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अच्छी सड़क और आसपास ज्यादा निगरानी नहीं होने का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में ड्राइवर तेज रफ्तार से अपनी गाड़ियां चलाते हैं।

भले ही स्पीड लिमिट की निगरानी करने वाले कैमरे लगे हो लेकिन इनकी परवाह किए बगैर गाड़ियों को तेज रफ्तार से भगाया जाता है। पुलिस की समीक्षा में सामने आया है कि इस एक्सप्रेसवे पर सबसे ज्यादा बाइक सवार ही दुर्घटना का शिकार हुए हैं।

ऐसी परिस्थिति में दुर्घटना को कम करने के लिए ही कल्याणी एक्सप्रेसवे के मुख्य रास्ते पर बसों, बाइक, वैन और साइकिल चलाने के मामले में लोगों को खतरा न मोल लेने की सलाह दी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन सभी वाहनों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है। इस बाबत जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न जगहों पर बैनर, फ्लेक्स और पोस्टर लगाने का काम शुरू किया जा चुका है। इसके साथ ही नाका जांच कर इन सभी गाड़ियों को सर्विस रोड से होकर जाने की सलाह दी जा रही है।

क्या कहना है पुलिस का?

मीडिया से बातचीत के दौरान बैरकपुर ट्रैफिक पुलिस के डीसी अम्लानकुसुम घोष का कहना है कि बाइक, वैन जैसी गाड़ियां सर्विस रोड से होकर आवाजाही करें। मुख्य रास्ते से जितना हटकर जाएंगे, दुर्घटनाओं से उतना ही बचा जा सकेगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट शब्दों में कहा, "कल्याणी एक्सप्रेसवे पर बाइक की आवाजाही पर कोई निषेधाज्ञा जारी नहीं की गयी है। दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सिर्फ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।"

उन्होंने आगे कहा कि बसों को भी सर्विस रोड से होकर चलाने और यात्रियों को ड्रॉप या सवार करने की सलाह दी गयी है। वैन व साइकिल के लिए भी इन बातों को ध्यान में रखने के लिए कहा गया है। विभिन्न जगहों पर बोर्ड और बैनर लगाए जा रहे हैं। अगर जरूरी हुआ तो भविष्य में कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Prev Article
चंपाहाटीः पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 1 मृत, अस्पताल में भर्ती दो घायलों की हालत गंभीर
Next Article
सेवाश्रय शिविर जाने के दौरान बीमार वृद्धा को देखकर रुके अभिषेक बनर्जी, बुलाया पुलिस को और कहा...

Articles you may like: