पिछले कुछ महीनों से उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर द्वारा CAA सहायता शिविर चलाए जा रहे हैं। आरोप है कि वहां ₹100 के बदले में मतुआ कार्ड बांटे जा रहे हैं। हालांकि इसका कोई फायदा नहीं मिला। बनगांव महकमा में करीब 1 लाख 20 हजार मतुआ समुदाय के लोगों को SIR की सुनवाई का नोटिस मिला है।
इसी मुद्दे पर शुक्रवार को ठाकुरनगर से तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने साफ कहा, “मतुआ समुदाय को बिना शर्त नागरिकता देनी होगी। या तो बिना शर्त नागरिकता दो, नहीं तो सत्ता छोड़ो।” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया।
ठाकुरबाड़ी में की पूजा और दिया ‘धमकी’ का जवाब
अभिषेक बनर्जी के दौरे से पहले शांतनु ठाकुर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर कोई शक्ति दिखाने आया तो उसे ठाकुरबाड़ी में पूजा नहीं करने देंगे। लेकिन शुक्रवार को अभिषेक बनर्जी न सिर्फ ठाकुरबाड़ी पहुंचे बल्कि हरिचांद व गुरुचांद मंदिर में पूजा भी की। इसके बाद ही किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, 'यहां आने का मुझे पूरा अधिकार है।' ठाकुरबाड़ी में उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और नारे भी लगे।
भाजपा पर आरोप और विकास के दावे
मीडिया से बात करते हुए अभिषेक बनर्जी ने साल 2023 की ‘नवज्वार’ यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तब उन्हें रोका गया था। तब भगवान से उन्होंने प्रार्थना की थी। जिसने उन्हें रोका वहीं पंचायत चुनाव में हार गया। उन्होंने SIR की मतदाता सूची के मसौदा में बड़ी संख्या में मतुआ समुदाय के लोगों का नाम कटने का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर हमला बोला।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग मतुआ वोट से जीतकर अब अंगूठा दिखा रहे हैं वे कभी आम लोगों के साथ नहीं खड़े हुए। उन्हीं लोगों ने कहा है कि 1 लाख लोगों का नाम हटेगा। यह उनका ही बयान है।
अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा मतुआ समाज की भावनाओं के साथ राजनीति कर रही है। प्रधानमंत्री ने बनगांव में किए गए सड़क विस्तार और एम्स से जुड़े वादे भी पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा, 'बनगांव की सभा में आकर NH12 पर बड़जागुलिया तक सड़क के विस्तार का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक वह पूरा नहीं हुआ। एम्स भी अभी तक पूरी तरह से काम नहीं कर पा रहा है।'
वहीं तृणमूल सरकार के काम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि ठाकुरनगर रेलवे स्टेशन का विकास, हरिचांद ठाकुर के नाम पर विश्वविद्यालय और सड़कों का निर्माण उनकी सरकार के समय हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपना कोई वादा नहीं निभाया।
Shri @abhishekaitc visited Thakurnagar Thakurbari to pay deep respects to Sri Sri Harichand Thakur and Sri Sri Guruchand Thakur.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 9, 2026
Honouring the leaders of the Matua community, he offered floral tributes and prayed for the welfare of everyone. pic.twitter.com/T1ZuNtGdmp