बारासात-1 ब्लॉक पंचायत समिति के सह सभापति ग्यासुद्दीन मंडल उर्फ बबलू मास्टर मुस्कुराते हुए फोन पर बात कर रहे हैं। उनके सामने टेबल पर रखा हुआ है नोटों का बंडल। तृणमूल नेता के इस वायरल वीडियो पर एक बार फिर से राजनैतिक विवाद पैदा हो गया है। हालांकि 'समाचार एई समय' ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।
राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे ठीक पहले तृणमूल नेता के अपने सामने रुपयों के इस पहाड़ वाले वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया है। विरोधी पार्टियों ने भी इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया है। कहां से आए इतने रुपए? क्या कहना है तृणमूल नेता का?
क्या है वायरल वीडियो में?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में ग्यासुद्दीन एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। उनके सामने टेबल पर रुपयों का ढेर लगा हुआ है। उनके बगल वाली कुर्सी पर एक और व्यक्ति बैठा है। उसका ध्यान भी अपने मोबाइल पर ही है। इस वीडियो में कमरे में एक और व्यक्ति दिखाई दे रहा है जो थोड़ी दूरी पर बैठा हुआ है।
उनके बगल वाले कमरे में एक और व्यक्ति था जो इस वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो में वह किसी को ऊपर वाले कमरे का रास्ता बताने के लिए बालकनी में जा रहा था। इस वीडियो को केंद्र करके ही कई तरह के सवाल घूम रहे हैं -
- आखिर पंचायत समिति के सह-सभापति के सामने टेबल पर रखे इतने सारे रुपए किसके हैं?
- ग्यासुद्दीन मंडल उस कमरे में क्या कर रहे थे?
राजनीतिक विवाद शुरू
इस वीडियो को केंद्र कर राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म होता जा रहा है। भाजपा राज्य कमेटी के सदस्य तपस मित्रा ने आरोप लगाया, ‘गयासुद्दीन मंडल एक भू-माफिया है। इसी तरह तृणमूल नेता पश्चिम बंगाल को लूट रहे हैं। तृणमूल नेताओं को अब मैदानों में रहना पसंद नहीं है। उन्हें रुपए के पहाड़ों में रहना पसंद है।’ उन्होंने घटना की सही जांच की अपील की है।
दूसरी ओर, ‘ऐई समय ऑनलाइन’ की ओर से इस वीडियो की सत्यता के बारे में जानने के लिए ग्यासुद्दीन मंडल से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उससे पहले वह इस पर कोई बयान नहीं देना चाहते हैं।
हालांकि बारासात-1 पंचायत समिति की अध्यक्ष प्रेसिडेंट हलीमा बीबी ने कहा, ‘सह सभापति का पद संभालने से पहले ग्यासुद्दीन जमीन खरीदने-बेचने का व्यवसाय किया करते थे। यह एक पार्टनरशिप बिजनेस था। जो तस्वीर वायरल हुई है वह 2022 की है।' उनका दावा है कि ग्यासुद्दीन ने भी उनसे कहा है कि वह तस्वीर पुरानी है।