सोमवार को अपनी लोकसभा सीट डायमंड हार्बर के विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे 'सेवाश्रय-2' स्वास्थ्य शिविर का सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने दौरा किया। सबसे पहले वह पीके हाई स्कूल मैदान में मॉडल शिविर में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री दिलीप मंडल, तृणमूल विधायक और डॉक्टर नेता निर्मल माजी भी थे।
शिविर का दौरा करने के बाद रात को अपने फेसबुक प्रोफाइल से अभिषेक बनर्जी ने एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं डॉक्टरों, नर्सों और वॉलंटियर्स को दिल से धन्यवाद और बधाई देता हूं। उनकी बिना थके मेहनत की बदौलत ही यह प्रयास आगे बढ़ रहा है। मैं लोगों की जरूरतों को समझने के लिए शिविर में खुद मौजूद था। मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा उनके साथ रहूंगा।'
उन्होंने शिविर में बंगाल के महान व्यक्तित्वों के साथ-साथ गौतम बुद्ध की मूर्ति पर भी फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपना स्वास्थ्य जांच करवाने शिविर में आए लोगों के साथ हाथ मिलाकर उन्होंने उनका हाल-चाल जाना। चूंकि यह एक बड़े एरिया वाला मॉडल शिविर कैंप है इसलिए सोमवार को यहां बड़ी संख्या में लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने यहां पहुंचे थे। अभिषेक बनर्जी ने डॉक्टरों से भी बात की। उन्होंने कई बच्चों के इलाज के बारे में भी विस्तार से पूछा। कुछ बच्चों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक इंतजाम करने के बारे में उन्होंने शिविर के अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
कुछ लोगों की परेशानियां काफी जटिल थी। दिव्यांगों को व्हीलचेयर दी गई हैं। अभिषेक बनर्जी ने खुद एक वरिष्ठ नागरिक समेत कई लोगों को व्हीलचेयर प्रदान की और उनके परिवारों से भी बात की। स्वास्थ्य शिविर से वह पूर्व विष्णुपुर ग्राम पंचायत ऑफिस के बगल में बने मॉडल शिविर में गए जहां तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव राज्य के विद्वानों और गौतम बुद्ध की मूर्तियों पर फूल अर्पित किए। उन्होंने इस शिविर में स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए आए कई लोगों से भी बात की।
उनके इलाज के बारे में पूछा। शिविर में ICU की सेवा भी उपलब्ध थी। वहां एक मरीज का इलाज चल रहा था। अभिषेक बनर्जी ने उसके इलाज के बारे में विस्तार से पूछा। व्हीलचेयर पर बैठे एक व्यक्ति ने सांसद को अपनी कुछ दिक्कतें बताईं। बनर्जी ने उसकी समस्या पर तुरंत कार्रवाई करने का भरोसा दिया। बता दें, 'सेवाश्रय-2' शुरू होने के चार सप्ताहों के अंदर करीब 1 लाख 75 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच हो चुकी है।