साल के अंतिम दिन ब्लू लाइन पर अतिरिक्त मेट्रो चलेगी। 31 दिसंबर को 4 अप और 4 डाउन मेट्रो चलेगी। इस विशेष सेवा की मेट्रो में से एक को छोड़ बाकी सब दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम के बीच चलेंगी। उनमें से एक दमदम से शहीद खुदीराम के बीच चलेगी।
अतिरिक्त मेट्रो कब चलेगी ?
दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम के लिए मेट्रो
रात 9:40
रात 9:52
रात 10:05
रात 10:18
शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर की ओर मेट्रो
रात 9:54
रात 10:04
रात 10:17
शहीद खुदीराम से दमदम की ओर मेट्रो
रात 10:30
इसके अलावा, 31 दिसंबर के लिए पहली मेट्रो और बाकी समय-सारणी वही रहेगी। ग्रीन लाइन, येलो लाइन, पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन में समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।