अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में दो भारतीय महिलाओं की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों महिलाएं भारत के तेलंगाना की रहने वाली थीं। हादसे से पहले दोनों एक टूर पर गई थीं। सोमवार को उनके परिवारवालों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है।
कैसे हुआ हादसा ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलबामा हिल्स के करीब एक कठिन रास्ते पर जाते वक्त उनकी गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया। इस कारण उनकी कार सड़क से उतरकर खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, कैलिफ़ोर्निया में स्थानीय अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं। अमेरिका में मौजूद तेलुगु प्रवासी भी इस कठिन समय के दौरान सहायता देने के लिए आगे आए हैं।
अब तक हादसे के बारे में क्या पता लगा ?
सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये हादसा भारतीय समयानुसार सोमवार को तड़के करीब तीन बजे कैलिफोर्निया के बिशप शहर में हुआ। हादसे में जान गंवाने वालीं महिलाओं की पहचान मेघना रानी और के भावना के रूप में की गई है। दोनों की ही उम्र 24 साल थी। दोनों महिलाएं तेलंगाना के महबूबाद जिले के गरला और मुलकानूर गांवों की मूल निवासी थीं और उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गई थीं।
इस हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं के परिवार वाले सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने तेलंगाना सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील करते हुए आवश्यक औपचारिकताओं में तेजी लाने की मांग की है। परिवार वालों की मांग है कि अंतिम संस्कार के लिए अवशेषों को जल्द से जल्द भारत भेजा जाए।