जयपुर: तेज पेट दर्द की शिकायत लेकर एक युवक अस्पताल पहुंचा था। कई लोगों को लगा कि यह सामान्य गैस की समस्या या अपेंडिक्स हो सकता है लेकिन जब अल्ट्रासोनोग्राफी की स्क्रीन पर जो नजर आया, उसे देखकर अनुभवी डॉक्टर भी हैरान रह गए। युवक के पेट के अंदर जमा थे 7 साबुत टूथब्रश और भारी लोहे की रिंच। चिकित्सा इतिहास में यह एक बेहद दुर्लभ मामला माना जा रहा है। घटना राजस्थान के जयपुर की है।
जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय यह युवक भीलवाड़ा का रहने वाला है। 26 दिसंबर को असहनीय पेट दर्द के चलते उसे जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन डॉ. तन्मय पारिख ने बताया कि युवक की हालत बेहद गंभीर थी। प्राथमिक स्कैन में पेट के अंदर धातु की वस्तुएं और टूथब्रश दिखते ही तुरंत एंडोस्कोपी की कोशिश की गई लेकिन वस्तुएं आकार में काफी बड़ी थीं और पेट के अंदर बेहद जटिल जगह पर फंसी हुई थीं। ऐसे में ओपन सर्जरी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
करीब दो घंटे तक ऑपरेशन चला। युवक का पेट चीरकर एक-एक कर 7 साबुत टूथब्रश और 2 बड़े लोहे की रिंच निकाली गईं लेकिन सवाल यह था कि इतनी अजीब चीजें युवक के पेट में गई कैसे?
डॉक्टरों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कुछ हद तक असंतुलित है। इसी कारण उसने खाने योग्य न होने वाली इन वस्तुओं को निगल लिया था। फिलहाल युवक खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।