🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

कोलकाता मेट्रो के ब्लू लाइन पर फिर से आत्महत्या का प्रयास, यात्री सेवाएं प्रभावित

कुछ स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से यात्रियों को भारी मुश्किलें हो रही हैं।

By Moumita Bhattacharya

Dec 29, 2025 19:03 IST

सप्ताह के पहले दिन ऑफिस टाइम में कोलकाता मेट्रो के सामने कूद एक बार फिर से आत्महत्या का प्रयास। सोमवार की शाम को करीब 5.58 बजे मैदान मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने एक यात्री ने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। तुरंत रेलवे ट्रैक की बिजली काट कर यात्री को बचाने का काम मेट्रो प्रबंधन ने शुरू कर दिया। हालांकि इस वजह से काफी देर तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रही।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में सेंट्रल से दक्षिणेश्वर और महानायक उत्तम कुमार से शहीद खुदीराम स्टेशन तक अप व डाउन लाइन पर मेट्रो सेवाएं मिल रही हैं। लेकिन कुछ स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से यात्रियों को भारी मुश्किलें हो रही हैं। बता दें, शाम के वक्त कॉलेज व ऑफिस से घर लौटने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है। मेट्रो सेवाएं बंद रहने की वजह से सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी है।

बता दें, मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास ब्लू लाइन में नया नहीं है। इस तरह की घटनाओं की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। हालांकि मेट्रो प्रबंधन की तरफ से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है। यात्रियों को प्लेटफार्म की पीली रेखा के बाहर खड़े होने से मना किया जाता है, जुर्माने का डर भी दिखाया जाता है।

लेकिन क्या इन अभियानों का कोई फायदा पहुंच रहा है? मेट्रो स्टेशनों पर लगातार घटती इस तरह की घटनाएं एक प्रश्न चिन्ह जरूर लगाता है।

Prev Article
कोलकाता के गेस्ट हाउस में चाकू घोंपकर प्रेमिका की हत्या की कोशिश, प्रेमी गिरफ्तार, जांच शुरू
Next Article
31वें हिंदी मेले में काव्य आवृत्ति प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, नौनिहालों ने मोहा मन

Articles you may like: