कोलकाताः आज 31वें हिंदी मेले के चौथे दिन काव्य आवृत्ति प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. इतु सिंह, सोफिया यास्मीन, डॉ. विकास कुमार साव, श्री मंटू दास, डॉ. रीता चौधरी, प्रशांत रमण रवि, राज्यवर्द्धन, पिंकी साव और अमन शेखर बतौर निर्णायक उपस्थित रहे। वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना और युवा कथाकार तसनीम खान की गरिमामयी उपस्थिति में सैकड़ों प्रतिभागियों ने काव्य आवृत्ति प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रशांत रमण रवि ने कहा कि हिंदी मेला केवल एक आयोजन नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है। डॉ. अनिल त्रिपाठी ने सैकड़ों दर्शकों के सामने नौनिहालों की प्रस्तुति को काबिल-ए-तारीफ बताते हुए हिंदी मेला के सभी सदस्यों को बधाई दी। महेश आलोक ने कहा कि हिंदीत्तर प्रदेश में हिंदी मेले का आयोजन पूरे देश के लिए भाषाई प्रेम का संदेश देता है।
चाहत अन्वी ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। शिशु वर्ग में शिखर सम्मान रक्षित चौधरी (हरा प्रसाद प्राइमरी) को मिला। प्रथम स्थान संयुक्त रूप से यशवीर गुप्ता (भोलानंदा नेशनल एकेडमी) और अभिनव दास (सेंट ल्युकस डे स्कूल) को, द्वितीय स्थान भव्य जायसवाल (गुरुकुल ग्लोबल) और आद्या पाठक (चिल्ड्रेन फाउंडेशन) को तथा तृतीय स्थान अर्चना पांडेय (गुरुकुल गरीफा आरती अकादमी) को प्राप्त हुआ। विशेष पुरस्कार समरादित्य सेन गुप्ता, शिवम साहा, ऋत्विक साव, अध्याय श्री पांडेय, अनन्या यादव, श्रेया साव, रुद्रांश दीक्षित, अभिलाषा मिश्रा और वनीशा मिश्रा को दिए गए।
काव्य आवृत्ति ‘अ’ वर्ग में शिखर सम्मान अनन्या कुमारी (सेंट ल्युक्स डे स्कूल) को मिला। प्रथम अरात्रिका मंडल, द्वितीय आरित पाणिग्रही और तृतीय सोनाली साव रहीं। विशेष पुरस्कार अलिशा आर्य, रिद्धिमा घोष, अंजलि सेठी, त्विशा नवलगरिया, रूआब हसन, पुष्पा कुमारी पंडित, नेहा कामत और तनु साव को प्रदान किए गए।
काव्य आवृत्ति ‘क’ वर्ग में शिखर सम्मान संजना जायसवाल (बेथुन कॉलेज) को मिला। द्वितीय स्थान फरहान अजीज, तृतीय स्थान मो. अरबाज खान को मिला। विशेष पुरस्कार मौली मुखर्जी, सोहानी भगत, राणा प्रताप राय, नंदिनी साहा, स्वीटी कुमारी महतो, सुमित्रा चौहान और सत्यम पांडेय को दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमिता गुप्ता, शिखा सिंह, नमिता जैन, कुसुम भगत, मनीषा गुप्ता और सुषमा कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनीता राय ने दिया। आयोजन को सफल बनाने में सुरेश शा, विकास जायसवाल, सुशील कुमार पांडेय, फूलचंद्र राम, सूर्य देव रॉय, लक्ष्मी यादव, टीना परवीन, स्वीटी कुमारी महतो, प्रियांशु ठाकुर, प्रिंशु ठाकुर और अजय पोद्दार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।