🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बांग्लादेश की मतदाता सूची में शामिल हुआ तारिक रहमान का नाम

हाल ही में BNP के कार्यवाहक चेयरमैन तारिक रहमान बांग्लादेश लौटे। इसके बाद ही बांग्लादेश की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिए वह सक्रिय हो गए।

By Tuhina Mondal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 28, 2025 21:18 IST

बांग्लादेश की मतदाता सूची में खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान का नाम शामिल किया गया। वह पिछले 17 सालों से देश निकाला की सजा झेल रहे थे। फिलहाल वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ ब्रिटेन में रह रहे थे। हाल ही में BNP के कार्यवाहक चेयरमैन तारिक रहमान बांग्लादेश लौटे।

इसके बाद ही बांग्लादेश की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिए वह सक्रिय हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तारिक रहमान का नाम ढाका-17 चुनाव क्षेत्र के गुलशन इलाके के वार्ड नंबर 19 में बतौर मतदाता शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के चुनाव आयोग के जनसंपर्क शाखा ने भी रविवार को इस जानकारी की पुष्टी की। वर्ष 2007 में तारिक को तत्कालीन सेना सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में उनके घर से गिरफ्तार किया था। वकीलों ने कोर्ट में आरोप लगा था कि हिरासत में लेने के बाद तारिक को छत से लटका कर पीटा गया था। आरोप लगाया गया था कि उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं थी।

साल 2008 में सेना ने कथित तौर पर तारिक को मुचलके के आधार पर देश छोड़ने की इजाजत दी थी। कहा जाता है कि तारिक ने एक मुचलका दिया था जिसमें कहा गया था कि वह अपने जीवन में दोबारा राजनीति में नहीं आएंगे।

साल 2008 में जब बांग्लादेश में पहली फोटो वाली मतदाता सूची बनी थी तब तारिक लंदन में थे। उसके बाद वे अपने देश नहीं लौटे थे। हालांकि ठीक होने के बाद तारिक लंदन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए। पिछली 25 दिसंबर को तारिक रहमान अपने देश वापस लौटे। बताया जाता है कि वह बांग्लादेश में होने वाला चुनाव लड़ेंगे।

Prev Article
'हादी के हत्यारों ने भारत में प्रवेश नहीं किया': बांग्लादेश के दावे को बीएसएफ और मेघालय पुलिस ने खारिज किया
Next Article
'बंकर में छिपने की आयी थी नौबत...' ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर पाक राष्ट्रपति का कबूलनामा

Articles you may like: