ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर बांग्ला भाषा बोलने पर किसी को 'बांग्लादेशी' कहकर परेशान करने और मारपीट करने की घटनाओं को लेकर हमला बोला है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की कोशिश में नागरिकों को परेशान किया जा रहा है।
सोमवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने न्यू टाउन में दुर्गा आंगन की नींव रखी। इस मौके पर उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'यह सब अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बार बुरी ताकतों का नाश करो, मां।' साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस कार्यक्रम की शुरुआत से ही ममता बनर्जी ने बंगाल के दुर्गा-आंगन, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर बात कर रही थीं। अपने भाषण के अंत में मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मैं मां से प्रार्थना करती हूं कि इंसानियत को वापस लाओ। पूरे राज्य में क्या हो रहा है! इस एक महीने में 50 से ज्यादा लोगों की या तो मृत्यु हो गयी है या आत्महत्या कर ली है। यह सब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।"
देश की आजादी की लड़ाई में बंगाल की भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा, "क्या आप उन लोगों के बारे में नहीं सोचते जिन्होंने पूरी जिंदगी देश के लिए अपना खून दिया, फांसी पर चढ़ गए? बांग्ला भाषा में बात करने पर ही कहते हैं कि बांग्लादेश चले जाओ। जो लोग अभी भी इस राज्य में रह रहे हैं उन्हें फिर से साबित करना होगा कि वे इस देश के नागरिक हैं या नहीं! पूरा देश बंगाल के लोगों के संघर्ष को जानता है। फिर से लड़ने का समय आ गया है।"
इसके बाद उन्होंने कहा कि याद रखना मैं बहुत सब्र कर रही हूं। बहुत कुछ सह रही हूं। लेकिन बर्दाश्त करने की भी एक हद होती है। सारी हदें पार हो गई हैं। इसके बाद उन्होंने 'रामकृष्ण कथामृत' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब बोलने का समय है। इतने लंबे समय तक न बोलने की वजह से बहुत जुल्म ढाया गया है।
उन्होंने अपनी आवाज में बुलंदी लाते हुए कहा किबंगाल के लोग न सिर झुकाते हैं, न झुकाएंगे। हर व्यक्ति के गणतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी। लड़ाई जारी है और लड़ाई जारी रहेगी। लोगों के पास उनका अधिकार रहेगा ही। उन्हें कोई नहीं रोक सकता। जैसे बंगाल हर बार रास्ता दिखाता है वैसे ही 2026 में भी बंगाल ही देश को रास्ता दिखाएगा।
Today, as I laid the foundation stone of Durga Angan in New Town, I was overwhelmed with a sense of elation and fulfillment. In 2021, UNESCO honoured our beloved Durga Puja with the distinguished recognition of Intangible Cultural Heritage of Humanity, acknowledging its universal… pic.twitter.com/axINeKMJdn
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 29, 2025