🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

हाउसिंग सोसायटी में मतदान केंद्र बनाने की प्रक्रिया को लेकर आज बैठक करेंगे DEC ज्ञानेश भारती

डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर (DEC) ज्ञानेश भारती आज (मंगलवार) राज्य में आ रहे हैं।

By Debarghya Bhattacharya, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 30, 2025 10:27 IST

तृणमूल कांग्रेस के कड़े एतराज को नजरंदाज करते हुए चुनाव आयोग बहुमंजीला आवासन और हाउसिंग सोसाइटियों में मतदान बूथ बनाने की दिशा में कदम उठा रहा है। डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर (DEC) ज्ञानेश भारती आज (मंगलवार) राज्य में आ रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता पहुंचने के बाद वह कुछ जगहों पर जाकर सुनवाई की प्रक्रिया को खुद देखना चाहते हैं। इसके बाद वह राज्य के चीफ इलेक्शन ऑफिसर (CEO) के ऑफिस में 6 जिलों के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (DEO) के साथ बहुमंजीला आवासनों में बूथ बनाने के मुद्दे पर बैठक करेंगे।

वह SIR की प्रक्रिया पर राज्य के सभी DEO के साथ वर्चुअल बैठक भी करने वाले हैं। उत्तर और दक्षिण कोलकाता, हावड़ा, हुगली और दोनों 24 परगना के DEO को हाउसिंग सोसायटी में बूथ से जुड़ी बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है। चुनाव आयोग चाहता है कि हाउसिंग सोसाइटी, बहुमंजीला हाउसिंग, कॉलोनियों और 250 परिवारों या 500 मतदाताओं वाले बस्ती इलाकों में बूथ बनाए जाएं। इसके लिए DEO को सर्वे करके CEO के माध्यम से रिपोर्ट भेजनी है।

शुरुआत में दक्षिण कोलकाता से सिर्फ छह आवासीय इलाकों की लिस्ट भेजी गई थी लेकिन आयोग इस बात से नाराज है कि बाकी इलाकों ने चुप्पी साध ली है। DEO को नया सर्वे करके 31 दिसंबर तक प्रस्तावित बूथों की सूची जमा करनी होगी। हालांकि तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को चिट्ठी लिखकर इस बात पर एतराज जताया था।

Prev Article
कोलकाता पहुँचे अमित शाह, BJP नेताओं के साथ दो घंटे तक चली बंद कमरे में बैठक, आज फिर दो बैठक
Next Article
2026 में बंगाल दिखाएगा देश को रास्ता - दुर्गा आंगन की नींव रखते हुए ममता बनर्जी ने बुलंद की आवाज

Articles you may like: