ढाकाः बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) की चेयरपर्सन और बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया का निधन हो गया। निधन के समय उनकी उम्र 80 वर्ष थी। वह ढाका के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही थीं।
खालिदा ज़िया लंबे समय से हृदय रोग, मधुमेह, गठिया, लिवर सिरोसिस, किडनी की जटिलताओं सहित कई शारीरिक समस्याओं से पीड़ित थीं। 23 नवंबर की रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके हृदय और फेफड़ों में संक्रमण फैल गया है। एक महीने से अधिक समय तक वह वहीं इलाज के दौरान भर्ती रहीं। देशी और विदेशी डॉक्टरों से गठित मेडिकल बोर्ड की निगरानी में उनका उपचार चल रहा था।
बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, सोमवार को उनकी हालत अत्यंत गंभीर थी। इसके बाद मंगलवार तड़के उनका निधन हो गया।