राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा होने ही वाली है। उससे ठीक पहले ही पश्चिम मिदनापुर जिले की पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। शुक्रवार (9 जनवरी) को जिले के नवनियुक्त सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) पलाश चंद्र ढाली ने 41 सब-इंस्पेक्टर (SI) रैंक के अधिकारियों के तबादले का ऑर्डर जारी किया। इसके साथ ही केशपुर, आनंदपुर, गुरगुरिपाल और मिदनापुर महिला पुलिस थानों के ऑफिसर इन चार्ज (OC) का भी स्थानांतरण किया जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने इसे रूटीन ट्रांसफर ही बताया है।
किसका कहां हुआ तबादला?
विज्ञप्ति से मिली जानकारी के मुताबिक गुरगुरिपाल थाना के नए OC भास्कर देवनाथ को बनाया गया है। इससे पहले वह खड़गपुर ग्रामीण पुलिस थाना में कार्यरत थे। केशपुर पुलिस स्टेशन का नया OC सुदीप कुमार कर को नियुक्त किया गया हैं। इससे पहले वह भी खड़गपुर ग्रामीण थाना में कार्यरत थे।
खड़गपुर टाउन थाना में कार्यरत गोवर्धन साहू को आनंदपुर पुलिस स्टेशन का OC बनाया गया है। आनंदपुर पुलिस थाना के OC प्रदीप सिंह का ट्रांसफर खड़गपुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में किया गया है। गुरगुरिपाल पुलिस स्टेशन के OC मनोरंजन शीट का ट्रांसफर खड़गपुर ग्रामीण में किया गया है।
लेडी SI (LSI) सायंतनी मंडल चट्टोपाध्याय मिदनापुर महिला पुलिस स्टेशन (AWPS) की OC थीं। उनका ट्रांसफर खड़गपुर महिला पुलिस स्टेशन में कर दिया गया है। LSI (LSI) संपूर्णा दास का घाटल पुलिस स्टेशन से मिदनापुर महिला पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है। SI जहांगीर आलम को खड़गपुर टाउन से चंद्रकोना थाना के अंतर्गत खिरपाई चौकी के प्रभारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। SI प्रशांत कुमार शतपथी को खिरपाई चौकी से शालबनी थाना स्थानांतरित किया गया है।
शैली अधिकारी को नारायणगढ़ से घाटाल थाना, अजीजा खातून को खड़गपुर महिला थाना से नारायणगढ़ थाना, गौतम मंडल को लाइन ओआर से आनंदपुर थाना, तुषार कांति घोष को केशियारी से चंद्रकोना रोड चौकी (गरबेता थानांतर्गत) ट्रांसफर किया गया है। सहदेव मंडल को केशपुर से दासपुर थाना, समीर कुमार सरदार को खड़गपुर टाउन से दासपुर थाना, तपनकुमार मंडल को चंद्रकोना रोड चौकी से डेबरा थाना, कृष्णपद किस्कू को दासपुर से खड़गपुर टाउन थाना, प्रभात चौधरी को केशपुर से डेबरा थाना में तबादला किया जा रहा है।
वहीं सुखेंदु रॉय को लाइन ओआर से डेबरा थाना, मोहम्मद खैरुल बारी खान को डेबरा थाना, फिरोजुद्दीन शेख सबंग को गढ़बेता पुलिस स्टेशन, देवतोष माजी डेबरा को गोलतोर पुलिस स्टेशन, परिमल कुंभकार मोहनपुर को गोलतोर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया है। सागर शीत केशियारी को गुरगुरीपाल पुलिस स्टेशन, शेख जोबेद लाइन ओआर को गुरगुरीपाल पुलिस स्टेशन, शफीक आलम खड़गपुर लोकल से केशियारी पुलिस स्टेशन, अनूपकुमार दास शालबोनी को केशियारी पुलिस स्टेशन, दिलीप कुमार मैती केशपुर से केशियारी पुलिस स्टेशन, सुदर्शन जन दासपुर से केशपुर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया है।
इंजमामुल हसन डेबरा को केशपुर पुलिस स्टेशन, मुक्तिपद मंडल डेबरा को केशपुर पुलिस स्टेशन, अमरेश विश्वास को घाटल पुलिस स्टेशन से खड़गपुर लोकल पुलिस स्टेशन में, विकाश महतो को खड़गपुर टाउन से खड़गपुर लोकल पुलिस स्टेशन, सुमन विश्वास को मिदनापुर डीआईबी से खड़गपुर लोकल पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित किया गया है। अभिजीत घोष को कोतवली से खड़गपुर लोकल पुलिस स्टेशन, सनत कुमार भुइयां को खड़गपुर लोकल पुलिस स्टेशन से खड़गपुर टाउन पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित किया गया है।
इसके साथ ही अशोक कुमार घोष को डेबरा से खड़गपुर टाउन पुलिस स्टेशन, राजीव कुमार बेरा को शालबनी से खड़गपुर टाउन पुलिस स्टेशन, सौमेन घोष को केशपुर से खड़गपुर टाउन पुलिस स्टेशन, बासुदेव कर्मकार को गुरगुरिपाल से खड़गपुर लोकल पुलिस स्टेशन, उत्पल कुमार बंद्योपाध्याय को कोतवाली पुलिस स्टेशन से खड़गपुर लोकल पुलिस स्टेशन, साहेब प्रमाणिक को गुरगुरिपाल से खड़गपुर टाउन पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया है।
साथ ही मगराम चटर्जी को गोलतोड़ पुलिस स्टेशन से खड़गपुर टाउन पुलिस स्टेशन, दीपक नस्कर को केशपुर पुलिस स्टेशन से खड़गपुर टाउन पुलिस स्टेशन, नरेंद्रनाथ साधु को शालबनी से खड़गपुर टाउन पुलिस स्टेशन, प्रमोद कुमार बेरा को डेबरा से कोतवाली पुलिस स्टेशन, कौशिक घोष को खड़गपुर रूरल से सबंग पुलिस स्टेशन, सुमित कुमार को मैती लाइन OR से सबंग पुलिस स्टेशन, नरेंद्र कुमार सिंह को खड़गपुर टाउन से शालबनी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया जा रहा है।
बताया गया है कि सभी अधिकारियों को 15 जनवरी तक स्थानांतरित हुए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपकर अपनी नई पोस्ट पर ज्वाइन कर लेना होगा। 27 नवंबर को पलाश चंद्र ढाली द्वारा SP का चार्ज संभालने के बाद जिले के पुलिस विभाग में किया गया यह सबसे बड़ा फेरबदल है।