🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अभिषेक बनर्जी रामपुरहाट अस्पताल में सोनाली खातून से मिले, नवजात बच्चे का किया नामकरण

अस्पताल में सोनाली बीबी और उसकी मां के अनुरोध पर उन्होंने नवजात बच्चे का नामकरण भी किया। क्या रखा सोनाली खातून के नवजात बेटे का नाम?

By Moumita Bhattacharya

Jan 06, 2026 19:48 IST

बांग्लादेश में 'पुश-बैक' कर जबरदस्ती भेज दी गयी सोनाली खातुन ने अपने देश में सोमवार को एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। मां और नवजात बच्चे को बधाई देते हुए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि 6 जनवरी को मैं बीरभूम के दौरे पर जाऊंगा, तब सोनाली खातून से मिलूंगा।

अपनी घोषणा के अनुसार ही आज (मंगलवार) बीरभूम की सभा को संबोधित करने के तुरंत बाद अभिषेक बनर्जी सीधा रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में पहुंचे जहां के प्रसुति विभाग में सोनाली बीबी भर्ती है। सिर्फ इतना ही नहीं अस्पताल में सोनाली बीबी और उसकी मां के अनुरोध पर उन्होंने नवजात बच्चे का नामकरण भी किया। क्या रखा सोनाली खातून के नवजात बेटे का नाम?

सोनाली बीबी से मिलकर क्या कहा?

बांग्लादेशी घुसपैठिया होने के संदेह में दिल्ली में नौकरानी का काम करने वाली सोनाली बीबी को उस समय बांग्लादेश में जबरदस्ती 'पुश-बैक' कर दिया गया था जब वह गर्भवती थी। अदालत के आदेश पर आखिरकार 5 दिसंबर को सोनाली बीबी को 9 महीने की गर्भावस्था में भारत वापस लाया गया।

Read Also | द. 24 परगना के बाद बीरभूम का भी लक्ष्य निर्धारित, विधानसभा चुनाव में 11-0 चाहिए : अभिषेक बनर्जी

अस्पताल में सोनाली बीबी से मिलने पहुंचे अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'सोनाली और उनका बच्चा दोनों ही स्वस्थ है। हमलोग बैठक के बाद वहां गए थे। हेड कैप, गाउन इत्यादि पहनकर नियमों का पूरी तरह से पालन करके सोनाली से मिला। सोनाली और उनकी मां ने बच्चे का नामकरण करने का अनुरोध किया था। वह लोग जिन तरह के प्रतिकूलताओं के बीच से गुजरे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए ही बच्चे का नाम रखा।' अभिषेक बनर्जी ने सोनाली खातून के बच्चे का क्या नाम रखा?

क्या नाम रखा नवजात बच्चे का?

अभिषेक बनर्जी ने बताया, "गर्भवती सोनाली खातून को जबरदस्ती बांग्लादेश भेज दिया गया था। वह फिर वापस आ गई। यह बच्चा हम सबका अपना है।" अभिषेक बनर्जी ने सोनाली बीबी के नवजात बेटे का नाम 'आपन' रखा गया जो एक बांग्ला शब्द है। इसका हिंदी में मतलब 'अपना' होता है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें जिस तरह से बांग्लादेश में भेज दिया गया था वह अकल्पनीय है। वे लोग हम सबके अपने हैं।

गौरतलब है कि सोनाली खातून और उनका नाबालिग बच्चा देश में वापस तो लौट आया है लेकिन सोनाली के पति दानिश शेख और सोनाली की तरह ही पाइकर की महिला स्वीटी व उसका दो बेटा इमाम और कुर्बान अभी तक बांग्लादेश की जेल में ही बंद है।

In the Mahabharata, the Kauravas met their downfall because of the grave sin of violating Draupadi’s dignity out of arrogance. The modern-day Duryodhana-Dushasana duo will face democratic retribution in Bengal for the unspeakable torture, insult, and humiliation inflicted upon a… pic.twitter.com/qdGeSoi536
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) January 6, 2026
Prev Article
द. 24 परगना के बाद बीरभूम का भी लक्ष्य निर्धारित, विधानसभा चुनाव में 11-0 चाहिए : अभिषेक बनर्जी
Next Article
अमर्त्य सेन को SIR नोटिस पर सियासी घमासान, तृणमूल ने उठाए चुनाव आयोग पर सवाल

Articles you may like: