कोलकाताः कोलकाता के आनंदपुर क्षेत्र के नोनाडांगा में बुधवार शाम को भयंकर आग लग गई। मातंगिनी कॉलोनी में आग ने कई झोपड़ियों और मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों में फंसे कई परिवारों की सारी संपत्ति राख हो गई।
सूत्रों के अनुसार, शाम साढ़े 6 बजे आग पहली बार नजर आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल गई कि कई घरों को तुरंत खाली करना पड़ा। दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन शाम साढ़े 7 बजे तक भी आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी।
आग फैलने का मुख्य कारण इलाके के कई घरों में गैस सिलेंडर और ज्वलनशील सामग्री का इस्तेमाल किया जाना बताया जा रहा है। इसी वजह से आग की लपटें तेजी से आसपास के घरों तक फैल गईं। पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। अब तक आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।