I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर और ऑफिस में ED की छापेमारी को लेकर विधानसभा चुनावों से पहले ही राज्य में सियासी तूफान आ गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के इस कदम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा की 'चुनावों की रणनीति' करार देकर जोरदार वार किया है।
अब इसके विरोध में उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद कोलकाता में विरोध प्रदर्शन करने वाली हैं। तृणमूल सुप्रीमो ने कल कोलकाता में रैली निकालने की घोषणा की है जिसका नेतृत्व वह खुद करने वाली हैं। इसके साथ ही उनके निर्देश पर ही जिलों में भी तृणमूल कांग्रेस विरोध-प्रदर्शन करेगी।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ED की तलाशी अभियान के खिलाफ शुक्रवार की दोपहर को करीब 2 बजे से जादवपुर 8B बस स्टैंड से तृणमूल कांग्रेस की यह रैली शुरू होगी। इसका नेतृत्व तृणमूल सुप्रीमो खुद करने वाली हैं। जुलूस हाजरा मोड़ पर आकर खत्म होगी। इस बारे में ममता बनर्जी का दावा है कि भाजपा की डकैती और लूट के खिलाफ यह लड़ाई है।
Read Also | छापेमारी को लेकर ED का दावा - चुनाव से नहीं है संबंधित, मुख्यमंत्री ने दी FIR की चेतावनी
गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल की 6 जगहों पर ED ने छापेमारी की। इसके अलावा दिल्ली में भी 4 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी। ED की छापेमारी की जानकारी मिलते ही I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा और उसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंच गयी।
वहां से निकलते समय उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री को नियंत्रित करने का आरोप भी गृह मंत्री पर लगाया। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कि अगर हम भाजपा के ऑफिस में तलाशी अभियान चलाते हैं, तो कैसा हो?
इसके बाद ही उन्होंने गुरुवार की शाम से प्रत्येक ब्लॉक और वार्ड में रैली निकालने का आह्वान किया। इसके बाद तृणमूल ने जिलों में विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बर्धमान के कर्जन गेट जी टी रोड पर पथावरोध करके तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। इसके साथ मिदनापुर शहर और ग्रामीण इलाके, नंदीग्राम समेत हुगली के पांडुआ से लेकर चुंचुड़ा तक हर जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया है।