भोपाल: करीब दो महीने बाद आखिरकार एक हत्या के मामले का रहस्य सुलझ गया। इतने दिनों से पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी। अंततः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक के शव के पास मिले एक कागज के टुकड़े के सहारे पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाब हुई। इस पूरे मामले में स्निफर डॉग की भूमिका सबसे अहम रही। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फटे हुए कागज के टुकड़े की गंध सूंघने के बाद ही स्निफर डॉग ने 70 वर्षीय शिवनारायण कौरव की हत्या के रहस्य से पर्दा उठा दिया। यह घटना मध्य प्रदेश के भिंड जिले की है।
पिछले साल नवंबर के मध्य में भिंड के गांगेपुरा गांव की एक कृषि भूमि से शिवनारायण कौरव का शव बरामद हुआ था। उनकी गर्दन धारदार हथियार से काटी गई थी। हत्या का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था और पुलिस के पास अभियुक्तों को लेकर कोई ठोस सुराग भी नहीं था लेकिन घटनास्थल से मिले एक कागज के टुकड़े ने जांच की दिशा बदल दी।
भिंड पुलिस के अनुसार, इस मामले में मृतक के भतीजे शिवरतन कौरव, पोते महेंद्र कौरव और गांव के ही एक व्यक्ति बादाम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनके बयान के आधार पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 50 बीघा जमीन के विवाद के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया। शिवनारायण की बहन सूरजा देवी की मृत्यु के बाद उनके पति रामस्वरूप गौतम ने पारिवारिक जमीन में हिस्सेदारी को लेकर अदालत में मुकदमा दायर किया था। शिवनारायण ने अदालत में उस दावे को जायज बताया था। दूसरी ओर, शिवरतन और महेंद्र उस जमीन पर कब्जा जमाए हुए थे। शिवनारायण के बयान से नाराज होकर दोनों ने बादाम सिंह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
14 नवंबर की रात, जब शिवनारायण फसल की रखवाली करते हुए खेत में सो रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि शव के पास एक कागज का टुकड़ा पड़ा मिला था, जिस पर कुछ लोगों के नाम अस्पष्ट रूप से लिखे थे। जांच अधिकारियों ने उसे सुरक्षित रख लिया। बाद में जब स्निफर डॉग को बुलाया गया और उसे कागज की गंध सूंघाई गई, तो वह सीधे बादाम सिंह के घर पहुंच गया। पूछताछ के दौरान पूरी साजिश का खुलासा हुआ। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि अदालत ने तीनों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आलमपुर थाना पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।