ढाकाः बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) मुस्तफिजुर रहमान को लेकर दुनिया के सबसे धनी बोर्ड BCCI के साथ विवाद में फंस गया है लेकिन अब उस विवाद में उनके खिलाड़ी मुश्किल में पड़ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाड़ी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी वहां के मीडिया में कई अजीब झूठे अफ़वाहें फैला रहे हैं। बांग्लादेश के मीडिया में खबर आई है कि BCCI फिर से मुस्तफिजुर रहमान को IPL में लाने के लिए तैयार है लेकिन जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने पूरी तरह अलग बात कही।
मुस्तफिज़ुर रहमान IPL में फिर लौटेंगे ?
मुस्तफिज़ुर रहमान के IPL में लौटने के विषय पर BCB के अध्यक्ष आसिफ अकबर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विभिन्न मीडिया में प्रकाशित खबरों को गलत बताया है। आसिफ अकबर ने कहा, 'हमें ऐसा कुछ पता नहीं चला, हमारे ग्रुप में या ई-मेल में ऐसा कुछ नहीं आया। मैंने केवल मीडिया में देखा।' उल्लेखनीय है कि मुस्तफिज़ुर रहमान पहले ही IPL से बाहर हो जाने के बाद PSL में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं, इसलिए उनके IPL खेलने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
बांग्लादेशी खिलाड़ी अस्त-व्यस्त
एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेशी क्रिकेटर सुरक्षा की कमी से जूझ रहे हैं। भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच भारतीय बैट कंपनी SG ने लीटन दास सहित कुछ बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ अपना अनुबंध रद्द कर दिया है। BCB के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद खिलाड़ी और अधिक अस्त-व्यस्त हो गए हैं। नाम न बताने की शर्त पर BCB के एक अधिकारी ने दावा किया, ‘मुझे लगता है कि यह क्रिकेटरों के लिए बहुत कठिन समय है, क्योंकि वे नहीं जानते कि अगले दिनों उनके साथ क्या होगा। वे जोरदार दबाव में हैं और लगातार बोर्ड से बात कर रहे हैं।’