मुम्बईः सर्जरी के कारण तिलक वर्मा का विश्वकप में खेलना अब सवालों के घेरे में है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। साथ ही विश्वकप के भी कुछ मैचों में उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे हालात में शुभमन गिल को लेकर चर्चा तेज हो गई है। टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल अब तक टी-20 क्रिकेट में उपकप्तान थे लेकिन इस बार विश्वकप टीम से उन्हें बाहर रखा गया है। अब खबर है कि तिलक वर्मा की जगह उनकी वापसी हो सकती है।
यह तय हो चुका है कि तिलक वर्मा न्यूजीलैंड सीरीज नहीं खेलेंगे। उनके विकल्प की घोषणा बोर्ड जल्द ही करेगा। वहीं विश्वकप की शुरुआत के कुछ मैचों में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है। ऐसे में उनकी जगह शुभमन गिल के खेलने की संभावना बढ़ गई है।
फिलहाल टी-20 में गिल का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। 2025 में भले ही वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हों लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने निराश किया है। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने विश्वकप में उन्हें कोई अतिरिक्त छूट दिए बिना टीम से बाहर कर दिया था। इस फैसले को लेकर काफी चर्चा हुई लेकिन कई लोगों ने चयनकर्ताओं के निर्णय का समर्थन भी किया। अब तिलक वर्मा की चोट और सर्जरी के चलते माना जा रहा है कि गिल की किस्मत खुल सकती है।
टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह