मकर संक्रांति के मौके पर दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर में लगने वाले पवित्र मेले के शुरू होने से पहले ही आतंक का माहौल छा गया है। शुक्रवार की अहले सुबह गंगासागर के कपिलमुनी मंदिर के पास बनाए गए अस्थायी शिविरों में अचानक आग लग गयी। इन शिविरों को कपिलमुनी मंदिर के पास 2 नंबर सड़क पर बनाया गया था।
होगला के पत्तों से बनाए गए इन अस्थायी शिविरों में लगी आग तुरंत तेजी से भड़क उठी और देखते ही देखते कई शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आग गंगासागर के 2 नंबर स्नान गेट के पास ही लगी थी। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार गंगासागर मेला को केंद्र कर विभिन्न विभागों के अस्थायी ऑफिस और सेवा संस्थाओं के अस्थायी शिविरों का निर्माण किया जा रहा था। बताया जाता है कि जिन अस्थायी शिविरों में आग लगी, उनमें से अधिकांश का निर्माण सरकारी अधिकारियों व मीडियाकर्मियों के लिए ही किया गया था। इन्हीं शिविरों में सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को भी ठहरना था।
भोर के समय आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल के कई इंजन मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि लंबी कोशिशों के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन मेला शुरू होने से मात्र कुछ दिनों पहले ही अस्थायी शिविरों में आग लगने की वजह से भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों का पता लगा रहे हैं। जांच में ही पता चल सकेगा की आग कहीं शॉर्ट-सर्किट की वजह से तो नहीं लगी है! इस घटना के बाद लोगों के मन में गंगासागर मेले में सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं।