🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अहले सुबह गंगासागर में लगी भयावह आग, कई अस्थायी शिविर जलकर राख

होगला के पत्तों से बनाए गए इन अस्थायी शिविरों में लगी आग तुरंत तेजी से भड़क उठी और देखते ही देखते कई शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया।

By Kaushik Dutta, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 09, 2026 10:25 IST

मकर संक्रांति के मौके पर दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर में लगने वाले पवित्र मेले के शुरू होने से पहले ही आतंक का माहौल छा गया है। शुक्रवार की अहले सुबह गंगासागर के कपिलमुनी मंदिर के पास बनाए गए अस्थायी शिविरों में अचानक आग लग गयी। इन शिविरों को कपिलमुनी मंदिर के पास 2 नंबर सड़क पर बनाया गया था।

होगला के पत्तों से बनाए गए इन अस्थायी शिविरों में लगी आग तुरंत तेजी से भड़क उठी और देखते ही देखते कई शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार आग गंगासागर के 2 नंबर स्नान गेट के पास ही लगी थी। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार गंगासागर मेला को केंद्र कर विभिन्न विभागों के अस्थायी ऑफिस और सेवा संस्थाओं के अस्थायी शिविरों का निर्माण किया जा रहा था। बताया जाता है कि जिन अस्थायी शिविरों में आग लगी, उनमें से अधिकांश का निर्माण सरकारी अधिकारियों व मीडियाकर्मियों के लिए ही किया गया था। इन्हीं शिविरों में सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को भी ठहरना था।

भोर के समय आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल के कई इंजन मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि लंबी कोशिशों के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन मेला शुरू होने से मात्र कुछ दिनों पहले ही अस्थायी शिविरों में आग लगने की वजह से भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों का पता लगा रहे हैं। जांच में ही पता चल सकेगा की आग कहीं शॉर्ट-सर्किट की वजह से तो नहीं लगी है! इस घटना के बाद लोगों के मन में गंगासागर मेले में सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Prev Article
गंगासागर मेले में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए भारत सेवाश्रम संघ के 1500 स्वयंसेवक रहेंगे तैनात
Next Article
कुंभकांड के बावजूद गंगासागर में तीर्थयात्रियों को खींच ला रही है हौसला, आस्था और भावनाएं, व्यवस्थाओं से भी संतुष्ठ तीर्थयात्री

Articles you may like: