कोलकाताः गंगासागर मेला 2026 में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भारत सेवाश्रम संघ ने व्यापक तैयारियां की हैं। पश्चिम बंगाल सहित गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब से आने वाले तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए संघ ने इस वर्ष बड़े पैमाने पर सेवा और सुरक्षा इंतजाम किए हैं। बुधवार को बालीगंज स्थित आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संघ के मुख्य सचिव स्वामी विश्वात्मानंद महाराज ने बताया कि मेले में 1500 से अधिक प्रशिक्षित स्वयंसेवक पहले ही सागर तट पर पहुंच चुके हैं। इन स्वयंसेवकों का मुख्य कार्य तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन और आपात परिस्थितियों में तत्काल सहायता प्रदान करना है। सुरक्षा के विशेष इंतजामों में शामिल हैं।
समुद्र स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को लाइफ जैकेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करना।
गहरे पानी में बहने की स्थिति में 24 घंटे तैनात विशेष बचाव दल (Rescue Team)।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बुनियादी ढांचे का विस्तार किया गया है।
5000 से अधिक तीर्थयात्रियों के लिए अस्थायी शेल्टर।
200 से अधिक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (First Aid Centers)।
एम्बुलेंस सेवाएं बीमार यात्रियों के लिए निरंतर उपलब्ध।
प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोग प्रसाद वितरण।
स्वामी विश्वात्मानंद महाराज ने कहा कि संघ का लक्ष्य है कि उचित अनुशासन और सहयोग के माध्यम से श्रद्धालुओं की गंगासागर यात्रा को सुरक्षित, सुगम और आध्यात्मिक रूप से सुखद बनाया जा सके।