गुरुवार की सुबह कोलकाता के न्यू टाउन में एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग की खबरों के बाद दोपहर को सेंट्रल कोलकाता के प्रसिद्ध मार्केट में आग लगने की जानकारी मिली। मिली जानकारी के अनुसार वेलिंग्टन स्क्वॉयर के पास मौजूद भुटिया मार्केट में भयावह आग लग गयी। हालांकि दोनों में से किसी भी घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
गुरुवार की शाम को चांदनी चौक के सटे वेलिंग्टन स्क्वॉयर के भुटिया मार्केट में अचानक आग लग गयी। इस इलाके में सर्दियों के मौसम में सड़क के किनारों पर ऊनी कपड़ों की कई दुकानें लगती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्हीं ऊनी कपड़ों की एक दुकान में प्राथमिक रूप से आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
Read Also | बंगाल में सियासी तूफान! ED की छापेमारी के खिलाफ ममता बनर्जी का बड़ा कदम
बताया जाता है कि भुटिया मार्केट की अधिकांश दुकानों में ही बड़ी मात्रा में ऊनी कपड़े मौजूद थे। ज्वलनशील होने की वजह से आग तेजी से फैल गयी। आंखों के सामने जलकर ऊनी परिधान और अन्य सामग्रियां जलकर राख हो गयी। आग की ऊंची-ऊंची लपटों और काले धुआं ने आसपास के इलाकों को ढंक लिया। इस वजह से ऊनी वस्त्र व्यवसायी के साथ ही इलाके से होकर पैदल गुजरने वाले लोगों को भी भारी परेशानी हुई।
IE बांग्ला की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पहले स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब आग नियंत्रण में आने के बजाए तेजी से फैलने लगी तो तुरंत दमकल विभाग को खबर दी गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल की 3 इंजन घटनास्थल पर पहुंची और युद्धकालीन तत्परता के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गयी। दमकल सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे में कितना नुकसान हुआ, इसका पता जांच के बाद ही लगाया जा सकेगा।