🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

ED के सामने कैसे ममता बनर्जी फाइल्स लेकर निकलीं? क्या बताया अधिकारियों ने? जानिए यहां

सबके सामने से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हरे रंग का एक फाइल लेकर निकल गयी। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उन्हें रोका क्यों नहीं गया? ED के अधिकारियों ने इस बारे में क्या कहा?

By Arpita Hazra, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 09, 2026 11:53 IST

गुरुवार को कोलकाता में मौसम में भले ही ठंडक रही हो लेकिन सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ गया था। दोपहर करीब 12 बजे दक्षिण कोलकाता के लाउडन स्ट्रीट की एक बहुमंजिला इमारत को पुलिस की विशाल वाहिनी ने घेर रखा था। I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर जिस समय एन्फोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ED) के अधिकारी तलाशी अभियान चला रहे थे उसी समय वहां अचानक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा पहुंच गए।

भले ही केंद्रीय वाहिनी के साथ पहुंचे ED के अधिकारी छापेमारी चला रहे थे लेकिन उनके सामने से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हरे रंग का एक फाइल लेकर निकल गयी। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उन्हें रोका क्यों नहीं गया? ED के अधिकारियों ने इस बारे में क्या कहा?

ED के अधिकारियों की सफाई

ED के एक प्रमुख अधिकारी का कहना है, 'हम कुछ नहीं कर सकते थे। मुख्यमंत्री के साथ उस समय बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। एक प्रकार से पूरी इमारत और प्रतीक (जैन) के कमरे को कोलकाता पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। हम गिने-चुने कुछ लोग थे। इसलिए मुख्यमंत्री को रोकना संभव नहीं हो सका।' ED के अधिकारियों का दावा है कि जिस समय लाउडन स्ट्रीट के फ्लैट पर छापेमारी की जा रही थी तब वहां ED के मात्र 4 अधिकारी ही मौजूद थे जिनमें से एक महिला थी।

Read Also | ममता बनर्जी I-PAC प्रमुख के घर और ऑफिस से कई फाइल्स लेकर निकली, क्या हैं उनमें? लगाए कौन से आरोप?

बाहर पहले पर करीब 4 केंद्रीय वाहिनी के जवान तैनात थे। लेकिन मुख्यमंत्री जब वहां पहुंची तब उनके साथ कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा और डीसी (साउथ) प्रियव्रत राय भी पहुंचे। इसके अलावा कमरे के बाहर कोलकाता पुलिस के कम से कम 30 कर्मी व ऑफिसरों की एक विशाल टीम भी मौजूद थी। इसके अलावा इमारत के नीचे भी बड़ी संख्या में वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

ED के अधिकारियों का दावा है कि इससे पहले भी उन्होंने देश के कई जगहों पर छापेमारी की थी लेकिन किसी राज्य प्रशासन का प्रधान खुद आकर इस तरह से दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लेगा, यह उनके लिए कल्पनातीत थी। हालांकि मुख्यमंत्री ने वह फाइल क्यों उठाया इस बारे में वह गुरुवार को कई बार मीडिया के सामने खुलासा कर चुकी हैं।

ED सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक जैन के कमरे में प्रवेश करने के बाद जांच अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा, "यहां जो कुछ है सब कुछ मेरी है। प्रतीक जैन का कुछ नहीं है। यह मेरा ऑफिस है। अगर भाजपा के ऑफिस में इस तरह से सर्च किया जाता तो क्या होता?" दिल्ली से छापेमारी के लिए आए ED के अधिकारी थोड़ा अचंभित ही हुए थे।

Read Also | छापेमारी को लेकर ED का दावा - चुनाव से नहीं है संबंधित, मुख्यमंत्री ने दी FIR की चेतावनी

परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने शांति से जवाब दिया, "मैडम, हम सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। यह हमारा काम है। हमें तो अपनी ड्यूटी करनी ही पड़ेगी।" ED का आरोप है कि यह सुनने के बावजूद मुख्यमंत्री ने जबरदस्ती काफी दस्तावेज, फाइल और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज वहां से उठा लिए।

कुछ ऐसी ही परिस्थिति I-PAC के सॉल्टलेक स्थिति ऑफिस में भी हुई थी। वहां करीब 12.45 बजे बड़ी संख्या में फाइल और दस्तावेजों को एक गाड़ी में रखवाया गया। जल्दबाजी में कुछ फाइल नीचे भी गिर गयी थी जिसे लेकर थोड़ी देर के लिए हंगामा भी मच गया था। ममता बनर्जी I-PAC के ऑफिस में काफी देर तक रही। वहां उन्होंने बैठक भी की और शाम करीब 4.25 बजे वह वहां से निकलीं।

Prev Article
गृह मंत्रालय के सामने धरना देने पहुंचे तृणमूल सांसदों को दिल्ली पुलिस ने खींचकर हटाया, लिया हिरासत में
Next Article
ओडिशा और दिल्ली के बाद अब बंगाल में भी होगा आयुष्मान भारत: नड्डा

Articles you may like: