🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

गृह मंत्रालय के सामने धरना देने पहुंचे तृणमूल सांसदों को दिल्ली पुलिस ने खींचकर हटाया, लिया हिरासत में

दिल्ली पुलिस तृणमूल सांसदों को फिलहाल हिरासत में लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पर ले गयी है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 09, 2026 11:11 IST

गुरुवार को I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने छापेमारी की। इसे लेकर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि चुनावी रणनीतियों को हथियाने के लिए ही ED ने यह तलाशी अभियान चलाया है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह दिल्ली में गृह मंत्रालय के सामने तृणमूल के सांसद धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद ही वहां पहुंची दिल्ली पुलिस पहुंच गयी जिन्होंने तृणमूल सांसदों को लगभग खींचते हुए वहां से हटा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस सांसदों को फिलहाल हिरासत में लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पर ले गयी है। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के खिलाफ तृणमूल सांसदों का गुस्सा फूट पड़ा है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के सामने धरने पर जो तृणमूल सांसद बैठे उनमें डेरेक ओ'ब्रायन, महुआ मैत्रा, कीर्ति आजाद, बापी हल्दार, शताब्दी राय, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, शर्मिला सरकार शामिल हैं।

इन सभी सांसदों के हाथों में पोस्टर और प्लेकार्ड थे जिनपर लिखा था, 'जतोई करो हामला, आबार जितबे बांग्ला' (जितना भी हमला कर लो, फिर से बंगाल ही जितेगा), 'अमित शाह एबं ईडी बनाम बांग्लार मानुष' (अमित शाह एवं ईडी बनाम बंगाल की जनता)। तृणमूल सांसदों का आरोप है कि गृह मंत्री अमित शाह के आदेश से ही तृणमूल की चुनावी रणनीति और जानकारियों को हथियाने के लिए ही ED ने I-PAC के ऑफिस और इसके प्रमुख के घर पर छापेमारी की।

तृणमूल सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है मात्र आधे घंटे के अंदर गृह मंत्रालय के सामने दिल्ली पुलिस की विशाल वाहिनी पहुंच गयी और तृणमूल सांसदों को वहां से हटाने के लिए बोला गया। बताया जाता है कि तृणमूल सांसद जब राजी नहीं हुए तो उनके साथ पुलिस कर्मियों की बहस भी हुई। आरोप है कि इसके बाद अचानक से दिल्ली पुलिस उन्हें खींचकर वहां से हटाने की कोशिश करने लगी। सांसदों के साथ पुलिस कर्मियों की हाथापाई भी हुई।

हाथापाई के दौरान ही डेरेक ओ'ब्रायन और बापी हल्दार गिर गए। आरोप है कि दोनों को खींचते हुए और लगभग टांगकर पुलिस ने प्रिजन वैन में चढ़ा दिया। साकेत गोखले और महुआ मोइत्रा समेत अन्य सांसदों को भी वहां से खींचकर हटा दिया गया। समाचार लिखे जाने तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार 8 तृणमूल सांसदों को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस पार्लियामेंट थाना लेकर गयी है।

सांसदों ने क्या कहा?

मिली जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन कर रही महुआ मोइत्रा ने कहा कि हम भाजपा को हराएंगे। देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक निर्वाचित सांसद के साथ कैसा व्यवहार कर रही है। वहीं कीर्ति आजाद ने ED की छापेमारी को गलत करार देते हुए कहा कि यह अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने की कोशिश है।

भाजपा इस तरह से चुनाव नहीं जीत सकती है। शताब्दी रॉय का कहना है कि केंद्र सरकार चुनाव जीतने के लिए अपनी जांच एजेंसियों का सहारा ले रही है। कल ED की टीम भेजी थी। उन्हें चुनाव के समय ही सब कुछ याद आता है। चुनाव जीतने के लिए वे ED, CBI की टीमें भेजते हैं लेकिन चुनाव नहीं जीत पाते।

गौरतलब है कि I-PAC के ऑफिस में ED की छापेमारी के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज खुद सड़कों पर उतरने वाली हैं। जादवपुर 8बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक वह रैली करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी रैली में बड़ी संख्या में तृणमूल के शीर्ष नेता भी शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा तृणमूल सुप्रीमो ने शाम 4 बजे से राज्य के प्रत्येक वार्ड में विरोध-जुलूस निकालने का निर्देश दिया है।

Prev Article
कोलकाता के तापमान में हुई हल्की वृद्धि, कितना चढ़ा पारा? कब तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड?
Next Article
ओडिशा और दिल्ली के बाद अब बंगाल में भी होगा आयुष्मान भारत: नड्डा

Articles you may like: