🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

कोयला तस्करी पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला, किया पेन ड्राइव का जिक्र

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं वह पेन ड्राइव सार्वजनिक नहीं कर रही हूं क्योंकि मैं अभी भी कुर्सी पर हूं।'

By Moumita Bhattacharya

Jan 09, 2026 20:18 IST

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बतौर संवैधानिक प्रधान केंद्रीय जांच एजेंसी के काम में रुकावट डाली है। I-PAC के ऑफिस में चलायी गयी तलाशी अभियान के मामले में ED ने आरोप लगाया है। शुक्रवार को ममता बनर्जी ने विरोध में रैली निकाली। साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'मैंने कल जो किया, वह AITC की चेयरपर्सन के तौर पर किया। मैंने कुछ गलत नहीं किया।' ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर भी हमला बोला। साथ ही SIR के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा।

ED की कार्रवाई और ममता बनर्जी का विरोध

गुरुवार को ED ने कोयला तस्करी के मामले में विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए रणनीति बनाने वाले संगठन I-PAC के प्रधान प्रतीक जैन के घर और ऑफिस में तलाशी अभियान चलाया। ममता बनर्जी दोनों जगहों पर पहुंचीं। दोनों जगहों से ही ममता बनर्जी को कई फाइलें लेकर बाहर आते देखा गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने तलाशी में रुकावट डालने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

इसपर ही पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "तुम मेरी हत्या करने आए हो। मुझे अपना बचाव करने का हक है। तुम चोर की तरह क्यों आए हो?" ममता बनर्जी ने गुरुवार को ही आरोप लगाया कि ED ने तृणमूल उम्मीदवारों की सूची से जुड़े कागजात और चुनाव की रणनीति से जुड़े दस्तावेज जब्त करने की कोशिश की थी। अपने संबोधन में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ED ने तृणमूल BLA यानी पार्टी एजेंटों का डाटा भी जब्त करने की कोशिश की थी।

कोई गलत काम नहीं किया

ममता बनर्जी के संबोधन में कोयला तस्करी का मामला भी आया। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'कोयले का रुपया कौन खाता है? अमित शाह खाते हैं। वह कैसे खाते हैं? रुपया गद्दारों के माध्यम से जाता है। साथ में है एक जगन्नाथ। भाजपा का जगन्नाथ।' इसके बाद ममता बनर्जी ने एक पेन ड्राइव का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, 'मैं वह पेन ड्राइव सार्वजनिक नहीं कर रही हूं क्योंकि मैं अभी भी कुर्सी पर हूं। अगर ज्यादा बात की जाएगी तो मैं जानकारी लीक कर दूंगी। मैं एक हद तक तहजीब मानती हूं लेकिन एक सीमारेखा होती है। अगर उसे पार करते हैं तो फिर संभाल नहीं पाएंगे। मैं बहुत सी बातें जानती हूं लेकिन देश की खातिर नहीं कहती। मैं कुछ इसलिए नहीं कहती क्योंकि मुझे मेरे देश से प्यार है।'

राजनैतिक फायदे के लिए केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल

तृणमूल लगातार यह आरोप लगा रही है कि भाजपा ED-CBI जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का 'गलत इस्तेमाल' करके अपना राजनैतिक फायदा साधने की कोशिश कर रही है। तृणमूल गुरुवार की घटना को भी इसी श्रेणी कैटेगरी में रख रही है। इसके विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को जादवपुर 8बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक रैली निकाली। रैली से ममता बनर्जी ने तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों को निर्देश दिया, '2026 में भाजपा का पतन होगा। उनका क्षय शुरू हो चुका है। हर मोहल्ले में उनका अंत का नारा बुलंद करें।'


Prev Article
पुरानी FIR पर शुरू हुआ नया विवाद : प्रतीक जैन के घर ED की कार्रवाई पर तृणमूल का सवाल
Next Article
5 सालों बाद क्यों हुई ED की छापेमारी? गोवा का मामला उछाल कर ED ने किया कौन सा दावा?

Articles you may like: