वाराणसी: वाराणसी पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी से जुड़े मामले की जांच के तहत कथित रैकेट सरगना शुभम जायसवाल के एक करीबी सहयोगी के घर पर छापेमारी की। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) टी सर्वन ने बताया कि गुरुवार शाम मडौली इलाके में प्रशांत उपाध्याय के आवास पर तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि छापेमारी के समय उपाध्याय घर पर मौजूद नहीं थे।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस कार्रवाई में शहर के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया। छापेमारी के दौरान परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस अब उपाध्याय की दो फर्मों, राधिका एंटरप्राइजेज और राजेंद्र ड्रग एजेंसी तथा शैली ट्रेडर्स के साथ हुए कारोबारी लेन-देन की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कारोबार किस तरह और किस उद्देश्य से किया जा रहा था। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रशांत उपाध्याय का नाम इस मामले में दर्ज एफआईआर में भी शामिल है, जिसमें शुभम जायसवाल को भी आरोपी बनाया गया है।
प्रशांत उपाध्याय को वाराणसी के सप्तसागर दवा बाजार में कफ सिरप के बड़े कारोबारी के रूप में जाना जाता है। पुलिस को शक है कि उपाध्याय से जुड़ी फर्में कई करोड़ रुपये के कोडीन युक्त कफ सिरप के लेन-देन में शामिल थीं। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश में चल रही उस व्यापक जांच का हिस्सा है, जिसमें सैकड़ों करोड़ रुपये के अवैध रूप से जमा और बेचे गए कोडीन युक्त कफ सिरप के कारोबार की जांच की जा रही है। इस नेटवर्क के तार राज्य के बाहर तक जुड़े होने की आशंका है।