डरबनः वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर और स्पिनर रोस्टन चेज़ ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप 2026 से पहले अच्छी फॉर्म हासिल करने की उम्मीद जताई है। यह विश्वकप 7 फरवरी से श्रीलंका और भारत में शुरू होना है। फिलहाल वेस्टइंडीज ने विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है लेकिन चेज़ का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं।
इस समय रोस्टन चेज़ दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर 2021 में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। अब तक वह 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33 विकेट ले चुके हैं उनका औसत 26.69 का रहा है। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 691 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
चेज़ ने कहा कि विश्वकप से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना उनके लिए बेहद अहम है। इससे उन्हें लय हासिल करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी जिसे वह सीधे विश्वकप में ले जाना चाहते हैं।
SA20 लीग को लेकर चेज़ ने कहा कि यह एक तेज और रोमांचक टूर्नामेंट है। पहले कई बार उपलब्ध न होने और शेड्यूल टकराने के कारण वह इसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन इस बार मौका मिलने पर उन्होंने इसे हाथ से जाने नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका में खेलना उन्हें हमेशा पसंद रहा है।
मैच की बात करें तो प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाए। ओपनर शाई होप ने 69 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में जोस बटलर की नाबाद 97 रन की पारी के बावजूद डरबन सुपर जायंट्स 19.4 ओवर में 186 रन पर सिमट गई और 15 रन से मैच हार गई।