बेनोनीः पिछले मैच में ही वैभव सूर्यवंशी ने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाकर उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तान जैसी पारी खेलकर उन्होंने सबका ध्यान खींचा था। उसी लय को उन्होंने तीसरे मैच में भी बरकरार रखा। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में वैभव के बल्ले से एक शानदार शतक निकला। उन्होंने महज 63 गेंदों में शतक पूरा कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया। अंततः वैभव 73 गेंदों में 128 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि शतक के बाद उन्होंने ज्यादा जश्न नहीं मनाया लेकिन ‘पुष्पा’ स्टाइल सेलिब्रेशन कर 14 वर्षीय इस युवा क्रिकेटर ने सबका ध्यान जरूर खींचा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले भारत जीत चुका था इसलिए सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका था। सीरीज के आखिरी यानी तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की जिसका श्रेय वैभव सूर्यवंशी की शानदार पारी को जाता है। ओपनिंग में उतरकर वैभव ने एरन जॉर्ज के साथ मजबूत साझेदारी की। शुरुआत से ही वे अपने चिर परिचित अंदाज में आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आए। छक्के के साथ उन्होंने भारत को 100 रन के पार पहुंचाया। एरन जॉर्ज ने भी उन्हें भरपूर साथ दिया।
पिछले मैच में अर्धशतक बनाकर आउट होने वाले वैभव ने बुधवार को कोई गलती नहीं की। 23वें ओवर में जेसन रॉलेस की पहली गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। 63 गेंदों में शतक पूरा करने के बाद उन्होंने रन गति और तेज कर दी। हालांकि अंत में नितांदो सोनी की गेंद पर वह 73 गेंदों में 128 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 10 छक्के शामिल थे। ओपनिंग में वैभव और एरन ने 227 रनों की साझेदारी की जिससे एक नया रिकॉर्ड भी बना। यूथ वनडे में भारतीय बल्लेबाजों की ओपनिंग जोड़ी द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।