राजकोटः टी-20 विश्वकप अब सामने है। उससे पहले तैयारी के तौर पर भारत पाँच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। लेकिन इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा है। दर्द से परेशान टी-20 में टीम की अहम भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक तिलक वर्मा इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। दर्द के कारण उनकी सर्जरी भी करानी पड़ी है।
31 जनवरी को नागपुर में पहला मैच है। इस टी-20 सीरीज में भारत के सामने बड़ी परीक्षा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद सफेद गेंद की सीरीज जीतकर बदला लेना होगा। ऐसे में तिलक का बाहर होना टीम के लिए परेशानी है। रिपोर्ट में सामने आया है कि तिलक के निचले पेट में चोट लगी है। सीरीज के लिए उनके विकल्प खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जाएगी।
तिलक वर्मा के साथ क्या हुआ?
राजकोट में हैदराबाद की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने से पहले (7 जनवरी) नाश्ते के समय उन्हें निचले पेट में दर्द महसूस हुआ। उन्होंने तुरंत बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के डॉक्टरों से सलाह ली। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक पेट में दर्द शुरू होने के बाद उन्हें राजकोट के एक अस्पताल ले जाया गया। कई स्कैन किए गए। डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी और उन्होंने बिना देरी किए ऑपरेशन कराने का फैसला किया। फिट होने में उन्हें तीन से चार हफ्ते लगेंगे। माना जा रहा है कि पहले लगी निचले पेट की चोट के कारण ही यह दर्द दोबारा उभरा।
न्यूजीलैंड सीरीज तो वह मिस करेंगे ही साथ ही विश्वकप के ग्रुप A के शुरुआती कुछ मैचों में भी वह मैदान से बाहर रहेंगे। 7 फरवरी को भारत का पहला मैच अमेरिका के खिलाफ है। 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ दूसरा मैच खेला जाएगा। इसके बाद 15 तारीख को पाकिस्तान और 18 तारीख को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले हैं। पहले दो मैच ज्यादा समस्या वाले नहीं हैं लेकिन अगर पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा नहीं खेल पाए तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता होगी।