बांग्लादेश क्रिकेट का मतलब विवाद है। चाहे किसी पूर्व क्रिकेटर को देश में प्रवेश न दिया जाए या अधिकारियों की विवादास्पद टिप्पणियाँ हों। बार-बार वे सुर्खियों में रहे हैं। इस बार भारत की ओर से बात करने पर पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी नाज़मुल इस्लाम ने भारत का दलाल होने का आरोप लगाया।
मुस्ताफिज़ुर रहमान को IPL से बाहर करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक के बाद एक निर्णय लिए हैं। चाहे वह बांग्लादेश में IPL प्रसारण रोकना हो या भारत के विश्व कप खेलने जाने से इंकार करना। उनके ये सभी निर्णय अचानक लिए गए हैं। इन निर्णयों पर तमीम इकबाल ने अपनी राय दी है। उन्होंने पूरे मामले पर क्रिकेटबाज़ को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं BCB से जुड़ा नहीं हूँ, इसलिए आम लोगों की तरह मैं भी मीडिया से ही खबरें पा रहा हूँ। मैं सुनिश्चित हूँ कि BCB इस मामले पर काम कर रहा है, पर्याप्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए। मैं जो कह रहा हूँ, वह बांग्लादेश के क्रिकेटरों की भलाई को देखकर कह रहा हूँ। किसी निर्णय से पहले कई बार सोचना चाहिए।’
उन्होंने बोर्ड अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा, ‘मैं जो कह रहा हूँ, वह BCB की जिम्मेदारी में है, फिर भी मैं कहूँगा। यह मामला संवेदनशील है। सबसे पहले इसे बोर्ड के अंदर चर्चा की जानी चाहिए थी। बांग्लादेश की आमदनी का 90-95 प्रतिशत ICC से आता है। इसलिए ऐसी किसी भी चीज़ के बारे में सोचनी चाहिए जो बांग्लादेश क्रिकेट की मदद करे।’
तमीम इकबाल के खिलाफ मुख खोलें BCB अधिकारी
तमीम इकबाल की टिप्पणियों के बारे में अपने फेसबुक पर लिखे हैं नज़मुल इस्लाम। उन्होंने तमीम की फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'इस बार और एक प्रमाणित भारतीय दलाल की आत्मप्रस्तुति बंगाल की जनता ने अपनी आंखों से देखी।'
वर्ल्ड कप खेलने को लेकर हाल का अपडेट क्या है ?
बांग्लादेश ने 4 जनवरी को बताया कि वे सुरक्षा कारणों से वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएंगे। ICC से अनुरोध करके वैन्यू को बदलकर श्रीलंका में देने के लिए कह दिया। BCCI ने बताया कि वैन्यू बदलना संभव नहीं है। इसके बाद ICC ने भी यही बात कही। साथ ही यह भी बताया कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा तो उनके पॉइंट काट दिए जाएंगे। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट ने कहा कि ICC ने उन्हें कोई निर्देश नहीं दिया और वे अपनी स्थिति पर अडिग हैं। इसके बाद ICC की ओर से क्या कदम उठाए गए, इस पर सभी की नजर रही।