हावड़ाः हावड़ा के आंदुल स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर बुधवार को अफरातफरी और तनाव फैल गया। एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की। सूत्रों के अनुसार, गंभीर रूप से बीमार मरीज को परिवार वाले इस नर्सिंग होम में लाए। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके यहां मरीज का उचित इलाज संभव नहीं है और उन्हें किसी अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
एम्बुलेंस अस्पताल के बाहर मौजूद थी लेकिन ड्राइवर नहीं मिला। इससे मरीज को सही समय पर ले जाना संभव नहीं हो पाया। काफी देर इंतजार करने के बाद मरीज को बाहर से दूसरी एम्बुलेंस लाकर दूसरे नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की मौत हो चुकी थी।
अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, “हमारे यहां मरीज को लाया गया था। उनकी स्थिति गंभीर थी इसलिए हमने उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। बाहर जाते समय एम्बुलेंस का ड्राइवर नहीं मिला। इसके बाद एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की गई।”
खबर मिलते ही सांकराइल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना ने अस्पतालों में एम्बुलेंस सेवा और ड्राइवर की उपलब्धता को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।