हावड़ाः बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपु दास की नृशंस हत्या की घटना के विरोध में राज्य भर में BJP सहित कई हिंदुत्ववादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। बुधवार सुबह हावड़ा में BJP की ओर से एक मार्च का आयोजन किया गया था। मार्च के दौरान ही BJP कार्यकर्ताओं और समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। BJP के राज्य सचिव उमेश राय के घायल होने का दावा किया गया है।
बुधवार सुबह BJP समर्थक हावड़ा के गुलमोहर मैदान से मार्च करते हुए हावड़ा ब्रिज की ओर रवाना हुए। हावड़ा सिटी पुलिस ने पहले हावड़ा ब्रिज से लगभग 100 मीटर दूर बैरिकेड लगाकर BJP समर्थकों को रोक दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बैरिकेड के पास BJP समर्थकों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन समर्थक हावड़ा ब्रिज की ओर आगे बढ़ने लगे। BJP के राज्य सचिव उमेश राय ने कहा, “बैरिकेड पार करने के दौरान पुलिस ने पीछे से मुझे धक्का दिया, जिससे मेरे पैर की हड्डी टूट गई।” इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी (नॉर्थ) विश्वचांद ठाकुर ने कहा, “ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मार्च के कारण यातायात जाम होने की स्थिति में पुलिस ने यथासंभव व्यवस्था की।” बुधवार को मार्च के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस के पुतले को पहले जूतों से पीटा गया, बाद में उसमें आग लगा दी गई। हालांकि मार्च के कारण हावड़ा ब्रिज पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।