🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

हावड़ा जिला पुलिस को अब 'बॉडी कैमरा' लगाना अनिवार्य, दिया जा रहा ट्रैफिक नियंत्रण पर अधिक ध्यान

ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को 'बॉडी कैमरा' का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। हावड़ा सिटी पुलिस के 8 पुलिस गार्ड को ही इस नियम का पालन करना अनिवार्य होगा।

By Moumita Bhattacharya

Dec 14, 2025 20:06 IST

कोलकाता पुलिस की तरह ही अब हावड़ा जिला पुलिस को भी ड्यूटी के दौरान 'बॉडी कैमरा' लगाना अनिवार्य होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा सिटी पुलिस की पहल पर ही हावड़ा में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। बताया जाता है कि हावड़ा जिला पुलिस के कॉन्सटेबल, होम गार्ड, ट्रैफिक पुलिस कर्मी से लेकर अधिकारियों को 'बॉडी कैमरा' लगाना होगा।

दावा किया जा रहा है कि अक्सर आम जनता रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाती है। अगर 'बॉडी कैमरा' का इस्तेमाल किया जाएगा तो इन सभी आरोपों की बारीकी से जांच की जा सकेगी।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले पायलट परियोजना की तरह इसे हावड़ा ट्रैफिक गार्ड इलाके में शुरू किया जा रहा है। इस बारे में हावड़ा सिटी पुलिस के हवाले से बताया गया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को 'बॉडी कैमरा' का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। हावड़ा सिटी पुलिस के 8 पुलिस गार्ड को ही इस नियम का पालन करना अनिवार्य होगा।

अब तक सिर्फ एसआई, एएसआई और आईसी पद के अधिकारियों को ही 'बॉडी कैमरा' का इस्तेमाल करना होता था। हालांकि ड्यूटी के दौरान इन सबको अपना कैमरा ऑन रखना अनिवार्य नहीं होता था। लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए अब नई निर्देशिका जारी की गयी है।

कार्यरत पुलिस कर्मियों को 24 घंटा ही 'बॉडी कैमरा' ऑन रखना होगा। ड्यूटी शुरू होने से पहले कैमरा को यूनिफॉर्म के सामने लगाकर ऑन कर देना होगा। ड्यूटी खत्म होने के बाद कैमरा को ऑफ करके ट्रैफिक गार्ड के पास जमा करके जाना होगा। कैमरा को जमा करते समय रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

पुलिस सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कैमरे के फूटेज से पता चलेगा कि कार्यरत व्यक्ति दिनभर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह अच्छी तरह से कर रहा है अथवा नहीं। अगर कोई व्यक्ति मौखिक रूप से कोई शिकायत दर्ज करवाता है तो उसकी जांच भी की जाएगी।

जिन ट्रैफिक गार्ड क्षेत्रों में भविष्य में इस नियम को किया जाएगा लागू -

  1. दासनगर
  2. गोलाबाड़ी
  3. बाली
  4. धुलागढ़
  5. कोना
  6. हावड़ा ब्रिज
  7. द्वितीय हुगली ब्रिज

हावड़ा सिटी पुलिस के एक उच्चाधिकारी ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि पायलट परियोजना के तहत हावड़ा ट्रैफिक गार्ड को कुल 125 कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही और 30 कैमरों को स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है। कैमरा का फुटेज संरक्षित रखने के लिए स्टोरेज की व्यवस्था भी की गयी है।

Prev Article
दोस्त के साथ झगड़ा, आग्नेयास्त्र लेकर कक्षा में घुसा सातवीं का छात्र, हड़कंप

Articles you may like: