उलुबेड़िया में तालाब में गिरी पूलकार, 2 छात्रों की मौत

उलुबेड़िया के बहिरा श्मशान के तालाब में स्कूल की यह गाड़ी गिर गयी।

By Abhirup Datta, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 24, 2025 18:10 IST

हावड़ा के उलुबेड़िया में दर्दनाक हादसा हो गया। नियंत्रण खोकर स्कूली छात्रों का पूलकार तालाब में जा गिरा। जानकारी मिली है कि इस दुर्घटना में अब तक 3 छात्रों की मौत हो गयी है। वहीं 2 छात्र घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि उलुबेड़िया के बहिरा श्मशान के तालाब में स्कूल की यह गाड़ी गिर गयी। स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को 3 बजे जगदीशपुर से एक निजी स्कूल के 5 बच्चों को लेकर पूलकार बहिरा दासपाड़ा की ओर जा रहा था।

उसी समय बहिरा श्मशान घाट के पास गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे तालाब में गिर गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने ही राहत व बचाव कार्य शुरू किया। गाड़ी के अंदर से घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें उलुबेड़िया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में 2 छात्र घायल हो गए हैं।

घायलों को उलुबेड़िया के शरतचंद्र चट्टोपाध्याय सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उलुबेड़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर उलुबेड़िया के एसडीपीओ शुभम यादव, उलुबेड़िया 1 नंबर ब्लॉक के बीडीओ एच एम रियाजूल हक भी पहुंचे।

Prev Article
सांतरागाछी ब्रिज पर भयावह हादसा, दो बसों में आमने-सामने की टक्कर

Articles you may like: