सांतरागाछी ब्रिज पर भयावह हादसा। सोमवार की दोपहर को सांतरागाछी ब्रिज पर दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि ओवरटेक करते समय यह दुर्घटना घटी। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में कम से कम 7 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस से हावड़ा जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 नंबर रूट की बस कोलकाता की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रही थी। वहीं दीघा से हावड़ा की ओर एक और यात्रीवाही बस आ रही थी। उसी समय ओवरटेक करते समय दोनों बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। बताया जाता है कि पुलिस ने दुर्घटनास्थल से दोनों बसों को हटाकर यातायात को फिर से बहाल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है जबकि दूसरी बस का ड्राइवर फरार बताया जाता है।
11 नंबर बस में सवार माधवी ढाली का आरोप है कि ड्राइवर बस को बहुत बुरी तरह से चला रहा था। बस ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि सभी यात्री एक-दूसरे पर गिर पड़े। बहुत से यात्रियों को चोट भी आयी है। SSKM में डॉक्टर दिखाकर घर वापस लौट रही थी जब यह हादसा हुआ। इसी बस की एक अन्य यात्री नीना भट्टाचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा, 'ड्राइवर गलत तरीके से ब्रेक लगा रहा था। हमलोग सामने बैठे थे। अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक और बस से जोरदार टक्कर हुई। सभी हमलोगों पर ही गिर पड़े। हमारे पैरों में चोट भी आयी है। काफी लोगों को चोट लगी है।'