बोटानिक गार्डन में खुला 'नक्षत्र वाटिका' - ज्योतिषशास्त्र और प्रकृति प्रेमी दोनों के लिए महत्वपूर्ण, जानिए कैसे?

हावड़ा के बोटानिक गार्डन में खुल गया है नया 'नक्षत्र वाटिका'। पर आखिर 'नक्षत्र वाटिका' क्या है?

By Moumita Bhattacharya

Nov 18, 2025 16:21 IST

हावड़ा के शिवपपुर इंडियन बोटानिक गार्डन में घूमने जाने के लिए सिर्फ विश्व प्रसिद्ध बरगद का पेड़ ही नहीं बल्कि और भी कई आकर्षण अब होने वाले हैं। बोटानिक गार्डन में खुल गया है नया 'नक्षत्र वाटिका'। यह है एक प्रकार का बागीचा जो जैवविचित्रता और संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पर आखिर 'नक्षत्र वाटिका' क्या है?

क्या है 'नक्षत्र वाटिका'?

'नक्षत्र वाटिका' एक विशेष प्रकार का बागीचा है, जहां 27 नक्षत्रों के आधार पर प्रत्येक के लिए एक पेड़ लगाया जाता है, जिनका हिन्दू ज्योतिषशास्त्र में महत्व होता है। बताया जाता है कि इसके जरिए ज्योतिषशास्त्र, अध्यात्म और प्रकृति के बीच एक संबंध स्थापित किया जाता है। बड़ी संख्या में पर्यटक इन पौधों को देखने और उनके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इस तरह की जगहों पर जाते रहते हैं।

क्या-क्या है 'नक्षत्र वाटिका' में?

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोटानिक गार्डन में जो 'नक्षत्र वाटिका' बनायी गयी है वहां पौधों की कुल 33 प्रजातियां हैं। इनमें 'नक्षत्र वाटिका' में 27, 'नवग्रह वाटिका' में 9 और 'राशि वाटिका' में 12 प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। बताया जाता है कि अधिकांश पौधे ही देसी और पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रत्येक पौधे के सामने उसका वैज्ञानिक नाम और QR कोड लगाया गया है। QR कोड पर स्कैन करते ही पौधे का नाम, श्रेणी, निवास, व्यवहारिक उपयोग समेत ज्योतिषशास्त्र में उसका महत्व आदि जानकारियां आपको अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगी।

Prev Article
इस उपाय से कम हुआ बच्चों में मोबाइल फोन का नशा
Next Article
दिल्ली विस्फोट के बाद हावड़ा-सियालदह स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी, आरपीएफ ने गहन जांच तेज की

Articles you may like: